हैदराबाद : दुनिया के महान फुटबॉलर्स में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो का युवेंतय का कॉन्ट्रैक्ट 2022 में खत्म होने वाला है लेकिन अब खबर आई है कि उनका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका कॉन्ट्रैक्ट एक और साल के लिए बढ़ा दिया जाएगा.
एक और साल के लिए युवेंतस का हिस्सा रहेंगे रोनाल्डो! - cristiano ronaldo news
35 साल की उम्र में भी रोनाल्डो अपने करियर के सबसे बड़े मुकाम पर हैं. युवेंतस उनका कॉन्ट्रैक्स एक और साल के लिए बढ़ाने पर विचार कर रहा है.
Juventus
उनके फैंस के लिए ये एक खुशखबरी होगी. युवेंतस के चैंपियंस लीग से जल्दी बाहर होने के कारण खबरें आ रही थीं कि रोनाल्डो अब ये क्लब छोड़ देंगे और दूसरे क्लब में चले जाएंगे.
35 साल की उम्र में भी रोनाल्डो अपने करियर के सबसे बड़े मुकाम पर हैं. वे शानदार गोल कर रहे हैं. वे संयुक्त रूप से दुनिया के सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.