दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

युवेंटस ने पर्मा को हराकर SERIE-A में दर्ज की पहली जीत - सीरी-ए

सीरी-ए फुटबॉल लीग के पहले मैच में युवेंटस ने पर्मा  पर जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में विजयी शुरूआत की है, वहीं एक अन्य मैच में नेपोली ने फ्लोरेंटिना को 4-3 के अंतर से मात दी है.

start

By

Published : Aug 25, 2019, 1:03 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 5:10 AM IST

हैदराबाद : इटली के फुटबॉल लीग सीरी-ए के पहले मैच में युवेंटस ने पर्मा को 1-0 से हरा दिया. डिफेंडिंग चैम्पियन युवेंटस ने लगातार चौथे सीजन में पहला मैच जीत लिया. उसे पिछली बार 2015 में उदिनेस के खिलाफ पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. युवेंटस के लिए जोर्जियो चेलिनि 21वें मिनट में इकलौता गोल किया. स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो गोल करने में नाकाम रहे. उन्होंने पिछले सीजन में 21 गोल किए थे.

युवेंटस फुटबॉल टीम

दूसरी ओर, रोनाल्डो की पुरानी टीम स्पैनिश क्लब रियाल मैड्रिड की शुरुआत खराब रही. शनिवार को ला लिगा में रियाल वालादोलिद क्लब ने उसे 1-1 की बराबरी पर रोक लिया. रियाल के लिए करीम बेंजिमा ने 82वें मिनट में मैच का पहला गोल किया. इसके 6 मिनट बाद ही वालादोलिद के सर्जियो नावारो ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

यह भी पढ़े- अमेरिका की बास्केटबॉल टीम को 13 साल बाद मिली हार

रियाल ने पिछले मैच में सेल्टा विगो को 3-1 से हराया था. वहीं, वालादोलिद ने रियाल बेटिस को 2-1 से हराया था.

सीरी-ए के अन्य मैच में नेपोली ने फ्लोरेंटिना को रोमांचक मैच में 4-3 से हरा दिया. 67वें मिनट तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी थी. तभी नेपोली के लोरेंजो इनसिन ने गोल कर स्कोर 4-3 कर दिया. पहले हाफ में नेपोली 2-1 से आगे था. इसके बाद अगले 23 मिनट में 4 गोल हो गए है..

Last Updated : Sep 28, 2019, 5:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details