रोम : इटली के क्लब जुवेंतस ने सेमीफाइनल के दूसरे चरण में इंटर मिलान के साथ गोलरहित ड्रॉ खेलकर कोपा इटालिया के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
ये भी पढ़े :बायर्न म्यूनिख फीफा क्लब विश्व कप के फाइनल में
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार,युवेंटस ने सेमीफाइनल का पहला चरण 2-1 से जीता था और मंगलवार को भी उन्होंने इंटर मिलान को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
सेमीफाइनल के दूसरे चरण में इंटर मिलान ने अधिक शॉट टारगेट पर लिए, लेकिन जुवेंटस के पास गोल करने का मौका 64वें मिनट में था, लेकिन टीम अपना मौका गंवा बैठी.
ये भी पढ़े :NFL सुपर बाउल में मेसी को बनाया गया फुटबॉल का GOAT
फाइनल में अब जुवेंतस का सामना नेपोली और एटलांटा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.
रोबटरे लेवांडोवस्की के दो गोलों की बदौलत बायर्न म्यूनिख ने सेमीफाइनल मुकाबले में अल एहली को हराकर फीफा क्लब विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. एक समाचार एजेंसी के अनुसार बायर्न ने अल एहली को 2-0 से हराया और खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. पिछले सत्र की यूएफा लीग की विजेता टीम का फाइनल में मुकाबला मेक्सिको की टीम टाइगर्स यूएएनएल के साथ गुरुवार को होगा.
अल एहली ने मैच की शुरुआत से ही डिफेंसिव रुख अखतियार किया लेकिन लेवांडोवस्की ने मैच के 17वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. इसके बाद 37वें मिनट में एक बार फिर लेवांडोवस्की ने गोल करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके.
मैच के अंतिम क्षणों में लेवांडोवस्की ने 86वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया. निर्धारित समय तक अल एहली की ओर से कोई गोल नहीं होने के कारण बायर्न म्यूनिख ने मुकाबला जीत लिया.
बुंदेसलीगा, जर्मन कप, चैंपियन्स लीग और जर्मन तथा यूरोपियन सुपर कप 2020 का खिताब जीतने के बाद बायर्न म्यूनिख एक साल के अंदर अपना छठा बड़ा खिताब जीतने की तलाश में है.