तुरिन: वेल्स के मिडफील्डर एरोन रामसी के बेहतरीन गोल की बदौलत मौजूदा चैंपियन जुवेंतस ने इटली लीग के चौथे दौर के मैच में शनिवार रात हेलस वेरोना एफ.सी. को 2-1 से मात दी.
इटली लीग में 28 वर्षीय रामसी का ये पहला मैच था और वो गोल करने में कामयाब रहे. पिछले सप्ताह रामसी जुवेंतस के लिए यूरोपीय चैम्पियंस लीग में मैदान पर उतरे थे.
हालांकि, मैच की शुरुआत जुवेंतस के लिए अच्छी नहीं रही. 20वें मिनट में मिगुएल वेलोसो ने 18 यार्ड बॉक्स के बाहर से दमदार गोल करते हुए मेहमान टीम को बढ़त दिला दी.
जुवेंतस ने अपना संयम नहीं खोया और जल्द वापसी की. 31वें मिनट में रामसी को मौका मिला. उन्होंने बॉक्स के बाहर से प्रयास किया और गोल करते हुए मेजबान टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया.
इसके बाद, जुवेंतस ने मुकाबले पर अपनी पकड़ बना ली और दूसरे हाफ में दमदार प्रदर्शन किया.
गोल के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैच के 49वें मिनट में जुवेंतस को पेनाल्टी मिली और इस बार गेंद को गोल में डालकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया.
इस जीत के बाद जुवेंतस की टीम 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है.