तुरिन : शाल्के से लोन पर जुवेंतस से जुड़ने वाले मिडफील्डर वेस्टन मैक्केनी जुवेंतस के लिए अपना पहला मैच खेल रहे थे. हालांकि वह गोल करने में विफल रहे. मैक्केनी जुवेंतस से जुड़ने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी हैं.
फुटबाल : जुवेंतस ने नोवारा को 5-0 से हराया - Cristiano Ronaldo
इटली के क्लब जुवेंतस ने अपना शाानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को खेले गए एक क्लब दोस्ताना मैच में नोरोवा की टीम को 5-0 से करारी शिकस्त दी.
Juventus beat Novara
सेरी-ए टीम जुवेंतस के लिए उसके स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 20वें मिनट में ही टीम का खाता खोल दिया. इसके बाद टीम ने अपनी इस बढ़त को पहले हाफ की समााप्ति तक जारी रखा. दूसरे हाफ में जुवेंतस की ओर से चार गोल देखने को मिले.
जुवेंतस ने इसके बाद 56वें मिनट में आरोन रामसी, 66वें मिनट में मार्को पासा और इंजुरी टाइम में मनोलो पातोर्वा के गोल की मदद से 5-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। पोतोर्वा ने इंजुरी टाइम में गोल दागे.