दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लिवरपूल के क्लॉप को लगातार दूसरी बार मिला 'मैनेजर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड - मैनेजर ऑफ द मंथ

लिवरपूल के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए कोच जुर्गन क्लॉप को लगातार दूसरे महीने के लिए मैनेजर ऑफ द मंथ का पुरस्कार दिया गया.

कोच जुर्गन क्लॉप

By

Published : Oct 12, 2019, 1:26 PM IST

लंदन: इंग्लिश क्लब लिवरपूल एफसी के मुख्य कोच जुर्गन क्लॉप को सितंबर महीने के लिए प्रीमियर लीग 'मैनेजर ऑफ द मंथ' का पुरस्कार दिया गया है. क्लॉप को लगातार दूसरे महीने ये पुरस्कार मिला है. उन्होंने अगस्त के महीने भी ये अवॉर्ड अपने नाम किया था.

पिछले महीने क्लॉप के मार्गदर्शन में लिवरपूल ने दमदार प्रदर्शन किया और न्यूकासल युनाइटेड, चेल्सी एवं शेफिल्ड युनाइटेड को मात देकर 2019-20 सीजन में अपने बेहतरीन शुरुआत को कायम रखा.

कोच जुर्गन क्लॉप

लिवरपूल की टीम ईपीएल में इस सीजन अब तक एक भी मैच नहीं हारी है और 24 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर कायम है. मौजदूा चैंपियन मैनचेस्टर सिटी 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गई है.

लिवरपूल एफसी

क्लॉप ने इस पुरस्कार को जीतने के लिए एडी हाउ (बोर्नमाउथ), फ्रैंक लैम्पार्ड (चेल्सी) और ब्रैंडन रॉजर्स (लेस्टर सिटी) को पछाड़ा.

क्लॉप अब तक पांच बार ये पुरस्कार जीत चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details