मैनचेस्टर :इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के फारवर्ड खिलाड़ी जुआन माटा ने फ्रेंच मिडफील्डर पॉल पोग्बा का समर्थन किया है. पोग्बा को वॉल्वरहैम्पटन वांडर्स के खिलाफ हुए पिछले इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मैच के बाद नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद माटा उनके समर्थन में आगे आए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वूल्व्स के खिलाफ युनाइटेड 1-1 से बराबर थी और दूसरे हाफ में मेहमान टीम को पेनाल्टी मिली. हालांकि, पोग्बा गेंद को गोल में नहीं डाल पाए. इसके बाद, सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कई नस्लीय टिप्पणियां की गईं.
माटा ने कहा, "हमें इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए, लेकिन इसे लंबे समय पहले ही हटा दिया जाना चाहिए था. सोशल मीडिया की एक विशेषता है, अगर आप इसका सही तरीके से उपयोग करें तो यह लोगों को जोड़ने के लिए अच्छी चीज है. लेकिन इससे लोगों को फेक अकाउंट के जरिए दूसरों के खिलाफ अपना गुस्सा निकालने का मौका भी मिल जाता है. आप कुछ भी कहें, लेकिन आपको सजा नहीं मिल सकती."
पॉल पोग्बा के समर्थन में आगे आए माटा - फ्रेंच मिडफील्डर पॉल पोग्बा
मैनचेस्टर युनाइटेड के फारवर्ड खिलाड़ी जुआन माटा ने पॉल पोग्बा का नस्लीय टिप्पणियों का सामना करने के मामले में समर्थन दिया है.
PAUL POGBA
यह भी पढ़ें- आज भारत करेगा अपने टेस्ट चैम्पियनशिप अभियान का आगाज, विंडीज से होगी भिड़ंत
उन्होंने कहा, "ये एक परेशानी है. दुर्भाग्य से कुछ लोग ऐसा करते हैं और इसे रोकना चाहिए. ये एक कायरता भरा काम है क्योंकि कोई भी आपको देख नहीं सकता. ये अच्छा नहीं है."
Last Updated : Sep 27, 2019, 9:19 PM IST