दिल्ली

delhi

बड़ी खबर : टॉटेनहम ने जोसे मोरिन्हो को मुख्य कोच बनाया

By

Published : Nov 20, 2019, 3:28 PM IST

टॉटेनहम ने बुधवार को दिग्गज कोच मॉरिसियो पोचेटिनो को मुख्य कोच के पद से बर्खास्त किया था जिसके बाद आज स्पर्स ने अपने नए कोच की घोषणा कर दी है.

Jose Mourinho

लंदन : इंग्लिश क्लब टॉटेनहम हॉटस्पर ने बुधवार को दिग्गज जोसे मोरिन्हो को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है. एक मीडिया संस्थान के अनुसार, चेल्सी और रियल मेड्रिड जैसे शीर्ष क्लबों के मुख्य कोच रह चुके मोरिन्हो के साथ टॉटेनहम ने 2022-23 तक का करार किया है.

जोसे मोरिन्हो

मोरिन्हो आखिरी बार इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मुख्य कोच थे. उन्होंने लंदन स्थित क्लब के साथ जुड़ने पर कहा, "टीम और अकादमी में मौजूद बेहतरीन खिलाड़ियों ने मुझे क्लब की ओर आकर्षित किया. मैं इन्हीं खिलाड़ियों के साथ काम करना चाहता था."

इससे पहले, टॉटेनहम ने बुधवार को ही मॉरिसियो पोचेटिनो को मुख्य कोच के पद से बर्खास्त किया था.

47 वर्षीय पोचेटिनो 2014 में लंदन स्थित क्लब से जुड़े थे और पिछले सीजन टीम को यूरोपीय चैम्पियंस लीग के फाइनल तक लेकर गए थे.

हालांकि, मौजूदा सीजन में टॉटेनहम का प्रदर्शन अबतक निराशाजनक रहा है. टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में फिलहाल, 14वें पायदान पर मौजूद है. उसे चैम्पियंस लीग के ग्रुप स्टेज में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ 7-2 के बड़े अंतर से हार भी झेलनी पड़ी थी.

क्लब के चेयरमैन डेनियल लेवी ने कहा, "हम ये बदलाव करना नहीं चाहते थे और बोर्ड ने मुख्य कोच को बर्खास्त करने का निर्णय कोई जल्दबाजी में नहीं लिया है. दुर्भाग्यवश पिछले सीजन के अंत में और इस सीजन के शुरुआत में घरेलू लीग में टीम को प्रदर्शन बेहद खराब रहा है."

लेवी ने कहा, "अंत में बोर्ड को ये कठिन निर्णय लेना पड़ा. हमारी मॉरिसियो के साथ बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं, जिसके कारण ये निर्णय लेना और मुश्किल हो गया, लेकिन हमने क्लब के हितों को ध्यान में रखकर उनसे अलग होने का फैसला किया."

पोचोटिनो के साथ उनका कोचिंग स्टाफ भी क्लब से अलग हो गया है. उनके स्टाफ में जीसस पेरेज, मिगुएल डी अगोस्तीनो और एंटोनी जिमिनेज शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details