बार्सिलोना : फुटबॉल क्लब बार्सिलोना और स्पेन के मशहूर फुटबॉलर जोर्डी अल्बा फुटबॉल जगत का एक बड़ा नाम हैं. वे साल 2012 में वेलेंसिया से बार्सिलोना में आए थे, इसके लिए उनको 14 मिलियन यूरो मिले थे. वे बार्सा और स्पेन टीम की पहली पसंद हैं.
30 वर्ष का ये फुटबॉलर आज भी पिता के साथ जाता है ट्रेनिंग पर, जानें वजह - जोर्डी अल्बा
फुटबॉलर जोर्डी अल्बा के बारे में उनके टीममेट गेरार्ड पीक ने कहा है कि जोर्डी के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है इसलिए वो अपने पिता के साथ कार से आते हैं.
Jordi Alba
यह भी पढ़ें- भारतीय गेंदबाज के घर जल्द आएगा नन्हा मेहमान, ट्वीट कर दी खुशखबरी
पीक से सवाल पूछा गया था कि उनकी टीम का 17 वर्षीय अंसू फाटी ट्रेनिंग पर कैसे आते हैं. तब पीक ने कहा कि उसी तरह जैसे अल्बा आते हैं, अपने पिता के साथ. उसके पास लाइसेंसे नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि अल्बा को अच्छा लगता है कि उनके पिता उनको ट्रेनिंग पर ले कर जाते हैं.