दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जोएल चियानीजी का हैदराबाद एफसी के साथ करार एक साल बढ़ा - हैदराबाद एफसी

हैदराबाद एफसी ने ऑस्ट्रेलिया के जोएल चियानीजी का करार एक साल के लिए बढ़ा दिया है. चियानीजी का करार अब 2021-22 सत्र के अंत तक रहेगा.

Joel Chianese
Joel Chianese

By

Published : Apr 12, 2021, 4:04 PM IST

हैदराबाद: इंडियन सुपर लीग की टीम हैदराबाद एफसी ने ऑस्ट्रेलिया के जोएल चियानीजी का करार एक साल के लिए बढ़ा दिया है. हैदराबाद और चियानीजी अपने करार को एक साल तक बढ़ाने के लिए राजी हो गए हैं. चियानीजी का करार अब 2021-22 सत्र के अंत तक रहेगा. क्लब ने इसकी पुष्टि की है.

इस बीच, 31 वर्षीय चियानीजी ए लीग के मौजूदा सीजन 2020-21 के लिए पर्थ ग्लोरी के साथ सीमित समय के लिए जुड़ेंगे.

IPL 2021: सिर्फ एक छक्का लगाने के साथ ही इतिहास रच देंगे यूनिवर्स बॉस

चियानीजी चोट के कारण शुरूआती मुकाबले नहीं खेल सके थे. उनका करार बढ़ने से हैदराबाद की टीम को मजबूती मिलेगी. हैदराबाद एफसी ने आईएसएल के 2020-21 के सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details