नई दिल्ली:इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा चैंपियन एटीके मोहन बागान ने लीग के आगामी सातवें सीजन से पहले अनुभवी भारतीय डिफेंडर संदेश झिंगन के साथ करार करने की शनिवार को घोषणा की. ऐसा माना जा रहा था कि केरला ब्लास्टर्स के पूर्व डिफेंडर झिंगन पुर्तगाल में किसी क्लब के साथ खेलने वाले हैं, लेकिन कोरोना वायरस के कारण अब उन्होंने अपनी योजना बदल ली है और कोलकाता के क्लब के साथ जुड़ने का फैसला किया है.
27 साल कि झिंगन एएफसी कप 2021 तक एटीके मोहन बागान के लिए खेलते रहेंगे.
एटीके मोहन बागान ने झिंगन के हवाले से कहा, "एटीके मोहन बागान के साथ जुड़ने से मैं बहुत खुश हूं. कोच और मालिकों के साथ मेरी विस्तृत बातचीत हुई है और मैं उनकी सोच की प्रशंसा करता हूं. मैं बहुत खुश हूं कि उन्हें लगा कि मैं इस परिवार का हिस्सा बन सकता हूं. मेरे कई सारे दोस्त पहले से ही वहां मौजूद है और मैं उनके साथ जुड़कर काम करने के लिए उत्साहित हूं."