दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: 4 जुलाई से जापान में फिर से होगी फुटबॉल की शुरुआत, दर्शकों के बिना खेले जाएंगे मैच - कोरोनावायरस

जे-लीग ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के कारण चार महीने के निलंबन के बाद फुटबॉल मैच बहाल होंगे. लीग के चेयरमैन मितसुरू मुराई ने ऑनलाइन इस बारे में आधिकारिक घोषणा की.

J league
J league

By

Published : May 30, 2020, 12:26 PM IST

टोक्यो: कोरोनावायरस के मुश्किल दौर के बाद अब खेल जगत की रौनक लौटनी धीरे-धीरे शुरू हो रही है. अब इस लिस्ट में जापान भी जुड़ने वाला है.

देखिए वीडियो

जापान में पेशेवर फुटबॉल मैच जुलाई के शुरू में बहाल होगा लेकिन इनके दौरान स्टेडियम में दर्शक मौजूद नहीं होंगे.

जे-लीग ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के कारण चार महीने के निलंबन के बाद फुटबॉल मैच बहाल होंगे. लीग के चेयरमैन मितसुरू मुराई ने ऑनलाइन इस बारे में आधिकारिक घोषणा की.

J league लोगो

उन्होंने कहा, हमने प्रथम डिवीजन के लिए चार जुलाई को मैच बहाल करने का फैसला किया है. चार जुलाई को शुरुआत करने का मतलब है कि दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश के लिए यह अभी बहुत जल्दी है.

उन्होंने कहा कि निचली डिवीजन जून के अंत में मैच बहाल किए जाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details