दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चार महीने स्थगित रहने के बाद शुरू हुई जापान फुटबॉल लीग - जापान फुटबॉल लीग

जापान की पेशेवर फुटबॉल लीग (जे-लीग) शनिवार को फिर से शुरू हो गई. उम्मीद की जा रही है की 10 जुलाई से प्रशंसकों को स्टेडियम में आने की अनुमति मिल सकती है.

J League
J League

By

Published : Jul 6, 2020, 9:49 AM IST

टोक्यो:कोरोना वायरस महामारी के कारण करीब चार महीने तक स्थगित रहने के बाद जापान की पेशेवर फुटबॉल लीग (जे-लीग) शनिवार को फिर से शुरू हो गई.

लीग के फिर से शुरू होने पर सभी 18 शीर्ष टीमें मैदान में उतरी और नौ मैच खेले गए. मौजूदा चैंपियन योकोहामा का सामना उरवा रेड्स से टोक्यो के बाहरी इलाके में स्थित साइतामा में हुआ.

जे-लीग के शीर्ष डिवीजन में केवल एक दौर के मैच के बाद फरवरी में स्थगित कर दिया गया था. जापान की लोकप्रिय प्रो-बेसबॉल लीग भी स्टेडियम में दर्शकों के बिना पिछले महीने फिर से शुरू हुई थी.

जापान फुटबॉल लीग

उम्मीद की जा रही है की 10 जुलाई से प्रशंसकों को स्टेडियम में आने की अनुमति मिल सकती है. यह हालांकि कोविड-19 के मामलों पर निर्भर करेगा जो हाल के दिनों में टोक्यो में बढ़े हैं. जापान में कोरोना वायरस से मरने वालों का संख्या 1000 से कम है.

लीग का सीजन के 19 दिसंबर को खत्म होने की उम्मीद है और इसके बाद एक जनवरी को एम्परेर कप का फाइनल होगा. लेवैन कप भी पांच अगस्त से संशोधित प्रारूप के साथ शुरू होगा, जिसमें टीमों को होम एंड अवे के आधार पर खेलना होगा.

जापान फुटबॉल लीग

इसके अलावा चैंपियंस लीग कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए निलंबन के पांच महीने बाद अगस्त में बहाल होगी और लिस्बन में 12 दिवसीय मिनी-टूर्नामेंट के तौर पर खेली जाएगी.

लीग में आठ टीमें क्वॉर्टरफाइनल से दो स्थलों पर नॉकआउट मैचों में खेलेंगी और फाइनल मुकाबला 23 अगस्त रविवार को पुर्तगाल क्लब बेनफिका के घरेलू स्टेडियम में खेला जाएगा जिसे पहले इस्तांबुल में अतातुर्क ओलंपिक स्टेडियम में होना था.

चैंपियंस लीग

यूरोपा लीग भी आठ टीमों का नॉकआउट टूर्नामेंट होगी. यह 10 अगस्त से शुरू होगी और पश्चिमी जर्मनी में चार स्टेडियम में खेली जाएगी.

वहीं, यो दि जिनेरियो में फुटबॉल की शीर्ष ईकाई ने कहा है कि फ्लेमेंगो और बांगू क्लब स्थानीय लीग में माराकाना स्टेडियम में खेलेंगे लेकिन वहां दर्शक नहीं होंगे. वास्को डा गामा में रविवार को मैच खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details