दिल्ली

delhi

विश्व कप क्वालीफायर मैच में जापान ने मंगोलिया को 14-0 से हराया

By

Published : Mar 31, 2021, 10:46 AM IST

जापानी टीम ने पहले हॉफ में पांच गोल किए और दूसरे हॉफ में नौ गोल दागे. वह ग्रुप एफ में 15 अंकों के साथ शीर्ष पर है. जून में म्यांमा पर जीत से उसका ग्रुप में शीर्ष स्थान और एशियाई क्वालीफाईंग के तीसरे चरण में जगह सुरक्षित हो जाएगी.

JAPAN football team
JAPAN football team

टोक्यो: जापान ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाईंग मुकाबले में मंगोलिया को 14-0 से करारी शिकस्त दी जो उसकी दूसरे चरण में पांचवीं जीत है.

जापानी टीम ने पहले हॉफ में पांच गोल किए और दूसरे हॉफ में नौ गोल दागे. वह ग्रुप एफ में 15 अंकों के साथ शीर्ष पर है. जून में म्यांमा पर जीत से उसका ग्रुप में शीर्ष स्थान और एशियाई क्वालीफाईंग के तीसरे चरण में जगह सुरक्षित हो जाएगी.

ग्रुप चरण के आठ विजेता और दूसरे स्थान की चार सर्वश्रेष्ठ टीमें अगले चरण में जगह बनाएंगी जो सितंबर में शुरू होगा.

स्ट्राइकर एगुरो सीजन के अंत में मैनचेस्टर सिटी को छोड़ेंगे

जापान की तरफ से युया ओसाको ने हैट्रिक बनाई जबकि शो इनागाकी, जुनया इटो और क्योगो फुरुहाशी ने दो-दो गोल किए. ताकुमी मिनामिनो, दाइची कमादा, हिदेमासा मोरिता और ताकुमा असानो ने भी गोल दागे. एक आत्मघाती गोल भी हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details