दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जापान की जे-लीग दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में शनिवार से होगी बहाल - कोरोना वायरस

जे-लीग भी दुनिया भर में शुरू हुए खेलों की तरह महामारी के कारण दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेली जाएगी. इसमें अहम मुकाबला गत चैम्पियन योकोहामा और उरावा रेड्स के बीच होगा.

J-League
J-League

By

Published : Jul 3, 2020, 4:09 PM IST

टोक्यो: जापान की फुटबॉल लीग कोरोना वायरस महामारी के कारण चार महीने के विलंब के बाद इस हफ्ते के अंत में बहाल होगी.

देखिए वीडियो

शनिवार को लीग बहाल होगी और गुरूवार को टोक्यो में कोरोना वायरस संक्रमण के 107 मामले सामने आए. दो महीनों में एक दिन में सबसे बड़ी संख्या में मामले इसी दिन दर्ज हुए और यह थोड़ी चिंता की बात है क्योंकि जापान ने वायरस पर नियंत्रण बनाया हुआ था.

जे-लीग भी दुनिया भर में शुरू हुए खेलों की तरह महामारी के कारण दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेली जाएगी. इसमें अहम मुकाबला गत चैम्पियन योकोहामा और उरावा रेड्स के बीच होगा.

जे-लीग लोगो

शनिवार को सभी 18 टीमें खेल शुरू करेंगी. सत्र फरवरी में रोक दिया गया था और तब तक केवल एक ही दौर के मैच खेले गये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details