टोक्यो: जापान फुटबॉल टीम ने गुरुवार को दोस्ताना मैच में अस्थिर पराग्वे को 2-0 से हरा दिया. दोनों टीमें फीफा विश्व कप-2022 के क्वालीफायर्स की तैयारी में लगी हुई हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जापान ने काशिमा एंटलर्स स्टेडियम में खेले गए मैच में अपने तेज और आक्रामक खेल से पराग्वे को मात दी.
यह पराग्वे का एशियाई दौरे पर पहला मुकाबला है. अगले मैच में उसे 10 सितंबर को जोर्डन से भिड़ना है
मैच के दौरान जापान और पराग्वे के खिलाड़ी जापान ने दोनों गोल पहले हाफ में सात मिनट के अंतराल पर किए.
23वें मिनट में युवा ओसाका ने पहला गोल किया जबकि सात मिनट बाद साल्जबर्ग ताकुमी मिनामिनो ने दूसरा गोल दागा.