दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप क्वॉलीफायर में जापान ने आस्ट्रेलिया को हराया - Defender Aziz Behich

आस्ट्रेलिया के डिफेंडर अजीज बेहिच ने मंगलवार को खेले गए मैच में 85वें मिनट में अपने गोल में गेंद मार दी, जिससे जापान 2-1 से जीत दर्ज करने में सफल रहा. इससे आस्ट्रेलिया का एशियाई विश्व कप क्वॉलीफाईंग में लगातार 11 मैच जीतने का विजय अभियान भी थम गया.

खेल समाचार  फुटबॉल मैच  फुटबाल कप एशिया  विश्व कप फुटबॉल  डिफेंडर अजीज बेहिच  एशियाई विश्व कप क्वालीफाईंग  Sports News  Football Matches  Football Cup Asia  World Cup Football  Defender Aziz Behich
Football Cup Asia

By

Published : Oct 13, 2021, 11:56 AM IST

सियोल:आस्ट्रेलिया का आत्मघाती गोल जापान के लिए संजीवनी बन गया, जिसने अगले साल कतर में होने वाले विश्व कप फुटबॉल में सीधे प्रवेश करने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं.

आस्ट्रेलिया के डिफेंडर अजीज बेहिच ने मंगलवार को खेले गए मैच में 85वें मिनट में अपने गोल में गेंद मार दी, जिससे जापान 2-1 से जीत दर्ज करने में सफल रहा. इससे आस्ट्रेलिया का एशियाई विश्व कप क्वालीफाईंग में लगातार 11 मैच जीतने का विजय अभियान भी थम गया.

यह भी पढ़ें:Portugal ने लक्जमबर्ग को 5-0 से हराया, Ronaldo ने Hat-Trick गोल दाग बनाया विश्व रिकॉर्ड

इस जीत के साथ जापान के चार मैचों में छह अंक हो गए हैं. वह ग्रुप बी में सऊदी अरब से छह और आस्ट्रेलिया से तीन अंक पीछे है. प्रत्येक ग्रुप से चोटी की दो टीमें ही विश्व कप के लिए सीधे क्वॉलीफाई करेंगी.

सैतामा स्टेडियम में खेले गए मैच में आओ तनाका ने जापान को शुरुआती बढ़त दिलाई. एडिन रस्टिक ने 70वें मिनट में आस्ट्रेलिया की तरफ से बराबरी का गोल किया. जापान लगातार सातवें विश्व कप में जगह बनाने की कवायद में है, जबकि आस्ट्रेलिया साल 2006 से प्रत्येक विश्व कप में खेला है.

यह भी पढ़ें:डेनमार्क ने Qatar World Cup 2022 के लिए क्वॉलीफाई किया

इस बीच सऊदी अरब ने जेद्दाह में पांचवें स्थान की टीम चीन को 3-2 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की, जिससे वह अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया. ग्रुप के एक अन्य मैच में ओमान ने वियतनाम को 3-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. वह गोल अंतर के कारण जापान से आगे है.

ग्रुप ए में ईरान और दक्षिण कोरिया के बीच तेहरान के खाली स्टेडियम में खेला गया मैच 1-1 से बराबर छूटा. इस तरह से ईरान शीर्ष पर बना हुआ है. उसके चार मैचों में 10 अंक, जबकि दक्षिण कोरिया के आठ अंक हैं.

लेबनान पांच अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. उसने सीरिया को 3-2 से हराया. संयुक्त अरब अमीरात और इराक के बीच मैच 2-2 से बराबर रहा. इन दोनों टीमों के तीन-तीन जबकि सीरिया का एक अंक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details