फातोर्दा (गोवा): रविवार को फतोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अपने 16वें मुकाबले में जमशेदपुर एफसी खेलने उतरेगी तो उसके जेहन में सिर्फ एससी ईस्ट बंगाल के खिलाफ जीत ही होगी. जमशेदपुर और उसके मुख्य कोच ओवेन कोयले के लिए यह समीकरण बहुत सरल है. वे दो सम्भावित प्लेऑफ स्थानों से चार अंक दूर हैं और इस गैप को भरने के लिए उनके पास पांच मैचों का मौका है.
जमशेदपुर की टीम अच्छा कर रही थी लेकिन पांच मैचों में जीत नहीं मिल पाने के कारण उसका प्लेऑफ का अभियान थमता सा दिखा. अपने पिछले मैच में ओडिशा एफसी पर मिली जीत के साथ जमशेदपुर ने इस नुकसान की भरपाई की और मुख्यधारा में लौटी.
कोच कोयले मानते हैं कि अगर उनकी टीम को टॉप-4 में रहना है और प्लेऑफ खेलना है तो उसे जीत का लय बनाए रखना होगा.
कोयले ने कहा, "हमारे खिलाड़ियों ने खूब मेहनत की है. अब उन्हें एक बार में एक मैच के बारे में सोचना होगा और मैच जीतने के लिए सकारात्मक बने रहना होगा. हमें यही करना होगा."
ISL-7 : मानवीर, कृष्णा का कहर, एटीके मोहन बागान ने ओडिशा को 4-1 से हराया
कोयले इस बात को लेकर खुश होंगे कि उन्हें डिफेंस को लेकर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि इस सीजन में उनकी टीम का डिफेंस काफी मजबूत रहा है. इस टीम ने अब तक इस सीजन में तीन लगातार क्लीन शीट हासिल किए हैं. इससे पहले के तीन मैचों में हालांकि इस टीम को आठ गोल खाने पड़े थे.