दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL-7: जमशेदपुर हार से बची, केरला ब्लास्टर्स से बांटे अंक - ISL

आईएसएल में बुधवार को हुए मुकाबले में जमशेदपुर एफसी और केरला ब्लास्टर्स की टीमें एक भी गोल करने में नाकाम रही और ये मैच गोलरहित ड्रॉ पर जाकर खत्म हुआ. फिलहाल अंकतालिका में जमशेदपुर की टीम सातवें स्थान पर काबिज है, वहीं केरला ब्लास्टर्स आंठवें स्थान पर मौजूद है.

आईएसएल
आईएसएल

By

Published : Jan 27, 2021, 10:31 PM IST

बेम्बोलिम: जमशेदपुर एफसी और केरला ब्लास्टर्स के बीच बुधवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट का मैच गोलरहित ड्रॉ रहा.

जमशेदपुर एफसी की किस्मत अच्छी रही कि अंतिम 15 मिनट में तमाम अच्छे प्रयासों के बावजूद केरला ब्लास्टर्स उसके खिलाफ गोल नहीं कर सकी.

दोनों टीमों का यह 14वें दौर का मुकाबला था. दोनों का यह इस सत्र का पांचवां ड्रॉ रहा. दोनों के खाते में 15-15 अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण जमशेदपुर की टीम ब्लास्टर्स से एक स्थान ऊपर सातवें स्थान पर काबिज है. दोनों टीमों का यह लगातार दूसरा ड्रॉ है. दोनों टीमें एक-एक स्थान ऊपर पहुंच गई जबकि बेंगलुरू एफसी एक स्थान नीचे खिसक गया.

एसीएल में पिछले साल के उपविजेता परसेपोलिस के साथ एक ही ग्रुप में

अंत के 10 मिनट में ब्लास्टर्स ने जितने हमले किए वे उसे कम से कम तीन गोल की बढ़त दिलाने के लिए काफी थे लेकिन गेंद कभी पोस्ट से और कभी साइडबार से टकराकर लौटती चली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details