दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इरिओनडो को नियुक्त किया गया जमशेदपुर एफसी का मुख्य कोच - इंडियन सुपर लीग

जमशेदपुर एफसी ने इंडियन सुपर लीग 20169-20 सीजन के लिए एंडोनियो इरिओनदो को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. उनेहोंने 1992 में एक कोच के रूप में अपना करियर शुरू किया था. अब तक वे 985 मैचों में टीम को मैनेज कर चुके हैं.

Football

By

Published : Jul 26, 2019, 7:36 PM IST

जमशेदपुर : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब जमशेदपुर एफसी ने 2019-20 सीजन के लिए एंडोनियो इरिओनडो को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. क्लब ने एक बयान में शुक्रवार को ये जानकारी दी.

जमशेदपुर का कोच बनने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं जमशेदपुर एफसी जैसे क्लब का कोच बनकर बहुत उत्साहित हूं. मैं ये देखने के लिए उत्साहित हूं कि हम एकसाथ क्या कर सकते हैं. मैं क्लब के सभी प्रशंसकों को विशेष क्षण प्रदान करना चाहता हूं.'

क्लब जमशेदपुर एफसी

आपको बता दे इरिओनडो अपने 27 वर्षीय लंबे करियर में स्पेन की शीर्ष लीग ला-लीगा, सेगुंदा डिविजन और सेगुंदा बी में क्लबों के कोच रहे चुके हैं. इरिओनडो ने 1992 में एक कोच के रूप में अपना करियर शुरू किया था. वे अब तक 985 मैचों में टीम को मैनेज कर चुके हैं. 65 वर्षीय कोच ने सेगुंदा बी के क्लब काराबेंचेल के साथ अपने करियर की शुरुआत की.

एंडोनियो इरिओनडो

इसके बाद, वे रायो माजादोहोनदा में गए जहां उन्होंने चार साल काम किया. उन्होंने तेरसेरा डिविजन बी क्बलों के कोच के रूप में भी अपना योगदान दिया है. इरिओनडो 2002 में रायो वालेकानो की बी-टीम के कोच बने और फिर उन्हें 2002-03 सीजन में नौ मुकाबलों के लिए सीनियर टीम का अंतरिम कोच भी बनाया गया जो स्पेन की शीर्ष लीग में खेलती है.
वे पिछले सात साल तक रायो माजादोहोनदा के कोच रहे और टीम को प्रमोट कराकर सेगुंदा डिविजन में लेकर गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details