दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID का प्रकोप: जापान की J LEAGUE Cup का फाइनल हुआ स्थगित - j league final postponed

काशीवा ने अपने 70 वर्षीय कोच नेल्सिन्हो के बुखार से पीड़ित होने के चलते कोविड का टेस्ट कराया था जिसमें उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद मंगलवार को उनका जे. लीग का मैच वलगेट सेंडाइ के खिलाफ रद कर दिया गया था.

J league's Final gets postponed
J league's Final gets postponed

By

Published : Nov 5, 2020, 1:48 PM IST

टोक्यो:जापान की जे.लीग क्लब काशीवा रेयसोल के सदस्यों के बीच COVID -19 के मरीज मिलने के चलते शनिवार को जापानी जे.लग कप के फाइनल को रीसॉल और एफसी टोक्यो का मुकाबला स्थगित कर दिया गया है.

काशीवा ने अपने 70 वर्षीय कोच नेल्सिन्हो के बुखार से पीड़ित होने के चलते कोविड का टेस्ट कराया था जिसमें उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद मंगलवार को उनका जे. लीग का मैच वलगेट सेंडाइ के खिलाफ रद कर दिया गया था.

सफाई कर्मचारी

एक जापानी मीडिया हाउस के अनुसार, काशी रीसॉल खिलाड़ियों और कर्मचारियों के बीच कुल सकारात्मकता मामले के बाद जे.लीग ने बुधवार को ये घोषणा की है कि फिलहाल वो फाइनल को स्थगित कर रहे हैं.

बता दें कि कोविड के चलते एंटोनिन बराक ने इस वायरस की चपेट से उबरने के बाद अपने दमखम और कौशल का अच्छा नजारा पेश करके दो गोल दागे जिससे हेलास वेरोना ने इटालियन फुटबॉल लीग सीरी ए में बेनेवेंटो को 3-1 से हराया.

इस जीत से वेरोना सातवें स्थान पर पहुंच गया है. वो शीर्ष पर काबिज एसी मिलान से पांच अंक पीछे हैं. बेनेवेंटो 14वें स्थान पर है.

बराक कोविड-19 से उबरने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे. उन्होंने 17वें मिनट में वेरोना को बढ़त दिलाई. बेनेवेंटो ने दूसरे हाफ के शुरू में जियानलुका लापाडुला के गोल से स्कोर बराबर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details