टोक्यो:जापान की जे.लीग क्लब काशीवा रेयसोल के सदस्यों के बीच COVID -19 के मरीज मिलने के चलते शनिवार को जापानी जे.लग कप के फाइनल को रीसॉल और एफसी टोक्यो का मुकाबला स्थगित कर दिया गया है.
काशीवा ने अपने 70 वर्षीय कोच नेल्सिन्हो के बुखार से पीड़ित होने के चलते कोविड का टेस्ट कराया था जिसमें उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद मंगलवार को उनका जे. लीग का मैच वलगेट सेंडाइ के खिलाफ रद कर दिया गया था.
एक जापानी मीडिया हाउस के अनुसार, काशी रीसॉल खिलाड़ियों और कर्मचारियों के बीच कुल सकारात्मकता मामले के बाद जे.लीग ने बुधवार को ये घोषणा की है कि फिलहाल वो फाइनल को स्थगित कर रहे हैं.