दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हम जब भी अटैक कर रहे थे, हम और भी घातक साबित हो रहे थे: एस्टन विला के मैनेजर डीन स्मिथ - Liverpool

ओली वॉटकिंस ने विला के लिए तीन मिनट में दो बार गोल किए जिसकी मदद से प्रीमियर लीग में लिवरपूल के खिलाफ 4 गोल कर एस्टन विला ने जीत दर्ज की.

'It's up there with Liverpool.' Aston Villa's Smith after stunning 3-0 win at Arsenal
'It's up there with Liverpool.' Aston Villa's Smith after stunning 3-0 win at Arsenal

By

Published : Nov 9, 2020, 7:19 AM IST

लंदन:एस्टन विला ने लिवरपूल के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज कर सभी को चौंकाया जिसके बाद उनके मैनेजर डीन स्मिथ ने कहा, "हम जब भी फॉरवर्ड खेल रहे थे, हम घातक साबित हो रहे थे."

ओली वॉटकिंस ने विला के लिए तीन मिनट में दो बार गोल किए जिसकी मदद से प्रीमियर लीग में लिवरपूल के खिलाफ 4 गोल कर एस्टन विला ने जीत दर्ज की.

डीन स्मिथ

ये भी पढ़े: Bundesliga: क्रूज ने लगातार 16वीं पेनल्टी को गोल में बदला

वॉटकिंस के दूसरे हाफ में किए गोल के बदौलत 25वें मिनट में बुकायो साका ने अपने ही गोल पोस्ट में गोल दाग दिया.

इसका परिणाम विला को ये मिला की तालिका में छठा स्थान हासिल किया. इस समय विला के पास तीन अंक की बढ़त है.

ये भी पढ़े: Bundesliga : डार्टमंड को हराकर बायर्न म्यूनिख पहुंची टॉप पर

एस्टन विला के मैनेजर डीन स्मिथ ने कहा, "ये लिवरपूल के साथ हमेशा से रहा है. हम अभी तक बहुत अच्छे लग रहे हैं, लेकिन हम आज गेंद के साथ काफी धैर्य और इंटेसिटी के साथ खेल रहे थे. मुझे लग रहा था कि हम जब भी फॉरवर्ड खेल रहे थे हम और भी घातक थे. मुझे लगा कि हम एक खतरा थे और उनको हमारे आसपास भी खेलने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी है. ये वास्तव में एक शीर्ष प्रदर्शन है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details