दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'मेसी को आर्सेनल में शामिल न करने का दुख है' - वेंगर

आर्सेन फुटबॉल क्लब के पूर्व कोच वेंगर ने कहा है कि वे लियोनेल मेसी को अपने क्लब में न शामिल कर पाने की वजह से दुखी हैं. वेंगर 2018-19 सीजन की शुरुआत से पहले आर्सेनल से अलग हुए हैं.

wenger

By

Published : Sep 11, 2019, 8:40 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:58 AM IST

बार्सिलोना :आर्सेनल के पूर्व मुख्य कोच आर्सेन वेंगर ने खुलासा कि वे अर्जेटीना के स्टार फॉरवर्ड लियोनेल मेसी को 2003 में इंग्लिश क्लब में लाना चाहते थे.

आर्सेनल ने 2003 में स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना से मिडफील्डर सेस्क फेबरेगास को खरीदा, लेकिन वे मेसी को नहीं खरीद पाए और वेंगर को इसका दुख अभी तक है.

लियोनेल मेसी

वेंगर ने बताया, "आपको अपने जीवन में पछतावे के साथ जीतना पड़ता है. जब हमने फेबरेगास को खरीदा तब हम मेसी को भी खरीदना चाहते थे क्योंकि वे भी मिडफील्डर के साथ खेलते थे."

वेंगर ने कहा, "आप देख सकते हैं कि बार्सिलोना जैसे क्लब की यूथ टीम कितनी शानदार होती है.

यह भी पढे़- Euro Qualifiers: नीदरलैंड्स ने एस्टोनिया को 4-0 से हराया

एक टीम में मेसी, जेरार्ड पीके और फेबरेगास खेलते थे. पीके और फेबरेगास इंग्लैंड आ गए औ मेसी स्पेन में ही रह गए. हमें मेसी में रूची थी, लेकिन उस समय उन्हें कोई छू भी नहीं सकता था."

वेंगर 2018-19 सीजन की शुरुआत से पहले आर्सेनल से अलग हुए. फिलहाल, यूनाई एमरी आस्रेनल के मुख्य कोच हैं. ईपीएल की तालिका में आर्सेनल सात अंकों के साथ पांचवें स्थान पर काबिज है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 4:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details