लिवरपूल: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लॉप अपनी टीम द्वारा 30 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने के बाद सातवें आसामन पर हैं.
गुरुवार रात चेल्सी द्वारा मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराने के बाद लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया.
लिवरपूल 30 साल बाद अपने खिताबी सूखे को खत्म करने में सफल रही है. क्लॉप की टीम ने दूसरे नंबर पर काबिज मैनचेस्टर सिटी पर 23 अंकों की बढ़त के साथ यह खिताब अपने नाम किया.
क्लॉप ने लिवरपूल की वेबसाइट पर कहा कि वह अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे हैं.
क्लॉप ने कहा, " मैं पूरी तरह से अभिभूत हूं. मुझे नहीं पता, यह सब कुछ का मिश्रण है. मुझे राहत मिली है. मैं खुश हूं और मुझे गर्व है. मैं अब लड़कों पर इससे ज्यादा और गर्व नहीं कर सकता. हमें पता था कि यह हो सकता है. ऐसा नहीं हो सकता है, यह हमें नहीं पता था."