रोम: सीरी ए में प्रत्येक 10 में से एक खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव है लेकिन इसके बावजूद इटली की यह लीग दो हफ्ते के अवकाश के बाद बहाली की तैयारी कर रही है.
लगभग 60 खिलाड़ियों के कोविड-19 संक्रमित होने की जानकारी है लेकिन इसके बावजूद गुरुवार और रविवार दोनों दिन 20 टीम के बीच 10 मैच के आयोजन की योजना है.
अंतिम स्थान पर चल रहा सालेरनिटाना से अधिक प्रभावित है. उसके नौ खिलाड़ी कोविड-19 संक्रमित हैं. इसके अलावा इंटर मिलान (एडिन जेको), नैपोली (विक्टर ओसिमहेन) और युवेंटस (जॉर्जियो चिलेनी) जैसे क्लब के शीर्ष खिलाड़ी वायरस से संक्रमित हैं.