दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दस प्रतिशत खिलाड़ियों के पॉजिटिव होने के बावजूद इटली की लीग बहाली की तैयारी में - Football in italy in covid

सीरी ए में लगभग 60 खिलाड़ियों के कोविड-19 संक्रमित होने की जानकारी है लेकिन इसके बावजूद गुरुवार और रविवार दोनों दिन 20 टीम के बीच 10 मैच के आयोजन की योजना है.

Italy's league set to be restored despite 10 per cent of players being positive
Italy's league set to be restored despite 10 per cent of players being positive

By

Published : Jan 5, 2022, 3:30 PM IST

रोम: सीरी ए में प्रत्येक 10 में से एक खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव है लेकिन इसके बावजूद इटली की यह लीग दो हफ्ते के अवकाश के बाद बहाली की तैयारी कर रही है.

लगभग 60 खिलाड़ियों के कोविड-19 संक्रमित होने की जानकारी है लेकिन इसके बावजूद गुरुवार और रविवार दोनों दिन 20 टीम के बीच 10 मैच के आयोजन की योजना है.

अंतिम स्थान पर चल रहा सालेरनिटाना से अधिक प्रभावित है. उसके नौ खिलाड़ी कोविड-19 संक्रमित हैं. इसके अलावा इंटर मिलान (एडिन जेको), नैपोली (विक्टर ओसिमहेन) और युवेंटस (जॉर्जियो चिलेनी) जैसे क्लब के शीर्ष खिलाड़ी वायरस से संक्रमित हैं.

ये भी पढ़ें- कोविड मामले बढ़ने के बाद I-League छह हफ्ते के लिए निलंबित

सीरी बी में पार्मा के साथ लौटने वाले इटली के पूर्व विकेटकीपर जियानलुइगी बुफोन भी पॉजिटिव पाए गए हैं.

इंटर और यूवेंटस ने कथित तौर पर अगले हफ्ते होने वाले इटैलियन सुपर कप मुकाबले को स्थगित करने की मांग की है लेकिन इटैलियन लीग ने मैच का आयोजन करने का फैसला किया है.

सरकार के दिशानिर्देशों के बाद स्टेडियम की क्षमता 75 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details