दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इटली ने की 41 सदस्यीय फुटबॉल टीम घोषणा - FOOTBALL NEWS

इटली सॉकर महासंघ ने कहा कि संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों से स्वीकृति मिलने पर पृथकवास से गुजर रहे खिलाड़ी टीम से जुड़ेंगे. शुक्रवार को संक्रमित पाए जाने के बाद मेंसिनी भी रोम में अपने घर में पृथकवास पर हैं.

इटली सॉकर महासंघ
इटली सॉकर महासंघ

By

Published : Nov 8, 2020, 3:35 PM IST

फ्लोरेंस :इटली के कोच रोबर्टो मेंसिनी ने कोरोनावायरस के कारण खिलाड़ियों की उपलब्धता पर सवालिया निशान को देखते हुए आगामी मैचों के लिए 41 सदस्यीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की घोषणा की है.

छह क्लबों फायोरेंटिना, जिनोआ, इंटर मिलान, लाजियो, रोमा और सासुओलो के खिलाड़ी अपनी टीम में कोरोनावायरस मामलों के कारण पृथकवास पर हैं.

यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर का कोविड-19 टेस्ट आया निगेटिव

इटली सॉकर महासंघ ने कहा कि संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों से स्वीकृति मिलने पर पृथकवास से गुजर रहे खिलाड़ी टीम से जुड़ेंगे. शुक्रवार को संक्रमित पाए जाने के बाद मेंसिनी भी रोम में अपने घर में पृथकवास पर हैं.

इटली की टीम बुधवार को मैत्री मैच में एस्टोनिया से भिड़ेगी जबकि इसके बाद उसे स्वदेश में यूएफा नेशन्स लीग के अंतिम दो ग्रुप मैच खेलने हैं. टीम 15 नवंबर को पोलैंड से खेलेगी जबकि इसके तीन दिन बाद बोसनिया हर्जेगोविना से भिड़ेगी.

टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर: एलेसियो क्रेग्नो, जियानलुइगी डोनारुमा, एलेक्स मेरेट, सल्वाटोर सिरिगु.

डिफेंडर्स:फ्रांसेस्को एसरबी, क्रिस्टियानो बिराघी, लियोनार्डो बोनुसी, डेविड कैलब्रिया, डोमिनिको क्रिस्किटो, डेनिलो डी एम्ब्रोसियो, जियोवानी डी लोरेंजो, एमर्सन, एलेसांद्रो फ्लोरेंजी, जियानलुका मेंसिनी, एंजेलो ओगबोना, लुका पेलेग्रिनी, एलेसियो रोमाग्नोली, लियोनार्डो स्पिनाजोला.

यह भी पढ़ें- सरफराज अहमद ने किया 'अनुचित भाषा' का प्रयोग, लगा जुर्माना

मिडफील्डर्स: निकोलो बरेला, गेटानो कास्त्रोविली, ब्रायन क्रिस्टांटे, रोबर्टो गेगलियार्दिनी, जोर्जिन्हो, मैनुअल लोकटेली, लोरेंजो पेलेग्रिनी, मातियो पेसिना, रोबर्टो सोरियानो, सेंड्रो टोनली.

फॉरवर्ड:एंड्रिया बेलोटी, डोमेनिको बेरार्डी, फेडेरिको बर्नार्डेस्की, फ्रांसेस्को केपुटो, फेडेरिको चियासा, स्टीफन एल शरावी, विन्सेन्जो ग्रिफो, काइरो इमोबाइल, लोरेंजो इन्सिग्ने, मोइज कीन, केविन लासागना, रिकॉर्डो ओरसोलिनी और पिएत्रो पेलेग्री.

ABOUT THE AUTHOR

...view details