वेटिकन सिटी :इटली की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने यहां एक कार्यक्रम में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की. इटालियन फुटबॉल महासंघ (एफआईजीसी) ने बताया कि शनिवार रात खेले गए 2020 यूरोपीय चैम्पियनशिप क्वालीफायर्स के मैच में ग्रीस के खिलाफ 2-0 से मिली जीत के बाद टीम ने यह मुलाकात की. इस जीत के साथ ही इटली फुटबॉल टीम ने अगले साल होने वाले प्रतिष्ठित यूरोपीय चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
एफआईजीसी के अध्यक्ष गेब्रियेले ग्रेविना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात के बाद पोप को राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की जर्सी भी भेंट की. टीम यही जर्सी पहनकर शनिवार रात मैच खेली थी.
इस दौरान टीम के खिलाड़ी और कोच रोबटरे मासिनी को पोप के साथ बातचीत करने का भी मौका मिला. उन्होंने पोप से रोम में बामबिनो गेसु अस्पताल के दौरे को लेकर भी बातचीत की. यह अस्पताल बच्चों की देखरेख करता है.
उन्होंने पोप को बताया कि उन्होंने अस्पताल को एक मशीन दान की है, जो कि मरीजों के रक्त में टयूमर का पता लगाती है. एफआईजीसी के अध्यक्ष ग्रेविना ने पोप से कहा,"राष्ट्रीय टीम, मूल्यों की प्रतीक है. यह एक ऐसी टीम है जिससे लोग प्रेरणा ले सकते हैं."
पोप फ्रांसिस से मिली इटली फुटबॉल टीम, आधे घंटे तक की बातचीत - पोप फ्रांसिस
इटली फुटबॉल टीम ने ग्रीस के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज करने के बाद पोप फ्रांसिस से मुलाकात की. टीम ने पोप को राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की जर्सी भी भेंट की.
Pope Francis
यह भी पढ़ें- Birthday Special : जब धोनी के छक्के और श्रीसंत की कैच के पीछे छिप गई थी गंभीर मिट्टी से सनी जर्सी
करीब 30 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद इटली की टीम मंगलवार को लिसेस्टीन के खिलाफ होने वाले अपने अगले मुकाबले की तैयारियों के लिए एक्वा एसेतोसा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए रवाना हो गई.