दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय फुटबॉल के बेहतर भविष्य को दर्शाता है WLF और ISL का मिलन: नीता अंबानी - ISL's induction into WLF testimony to Indian football's rise

नीता अंबानी ने कहा कि ये भारत के लिए बड़ी बात है कि ISL को अब WLF में शामिल कर लिया गया है. बता दें कि जब कोई भी लीग इस फोरम का हिस्सा होती है तो उसको वैश्विक मान्यता मिल जाती है.

Nita ambani
Nita ambani

By

Published : Jul 23, 2020, 11:31 AM IST

मुंबई: प्रतिष्ठित वर्ल्ड लीग फोरम (WLF) में शामिल होने के साथ ही इंडियन सुपर लीग (ISL) को एक और वैश्विक मान्यता मिल गई है. ISL, पेशेवर फुटबॉल लीग में शामिल होने वाली दक्षिण एशिया की पहली और एशिया की सातवीं लीग बन गई है, जिसमें इंग्लिश प्रीमियर लीग, ला लीगा और बुंदेसलीगा जैसी अन्य लीग भी शामिल है.

ISL के मंच पर नीता अंबानी

मौजूदा समय में डब्ल्यूएलएफ के पास पांच महाद्वीपों के सदस्य हैं जोकि दुनिया भर में 1200 क्लबों का प्रतिनिधित्व करते हैं और साथ ही पेशेवर फुटबाल के विकास पर वैश्विक संस्था-फीफा के साथ मिलकर काम करते हैं.

फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (FSDL) की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा, "वर्ल्ड लीग फोरम में जगह पाना, ISL के लिए बेहद सम्मान की बात है. WLF की ये मान्यता वैश्विक मंच पर भारतीय फुटबॉल के उत्थान की गवाही है और इसमें ISL की भी भूमिका है."

जेरोम पर्लेम्यूटर का बयान

उन्होंने कहा, "2014 में, जब हमने ISL को लॉन्च किया था, तो भारत में फुटबॉल में क्रांति लाना हमारा सपना था. तब से हर साल, हमने लगातार इसे ऊपर उठाया है और अपनी युवा फुटबॉल प्रतिभा को विश्व स्तरीय मंच प्रदान किया है. हम भौगोलिक क्षेत्रों में इस खूबसूरत खेल के विकास को और तेज करने के लिए WLF के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं."

वर्ल्ड लीग फोरम के महासचिव जेरोम पर्लेम्यूटर ने कहा, "पेशेवर फुटबॉल परिवार में आईएसएल का स्वागत करना बहुत खुशी और सम्मान की बात है. आईएसएल ने हाल के वर्षो में बहुत कुछ हासिल किया है और ये अब अपने क्षेत्र में एक प्रमुख लीग बनने की राह पर है. वर्ल्ड लीग फोरम और इसके सदस्य लीग, ISL के साथ अपने अनुभव साझा करने और इसके भविष्य के विकास में योगदान करने के लिए तत्पर हैं."

नीता अंबानी

इससे पहले नीता अंबानी ने ओलंपिक को भारत लाने की बात को अपना सपना बताया था. उनका मानना है कि एक दिन भारत ओलंपिक की मेजबानी जरूर करेगा और उस दिन को करीब लाने के लिए वो काम करना शुरू कर चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details