दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL को मिलेगा नया चैम्पियन, बेंगलुरू का पलड़ा भारी - Final

मुंबई : हीरो इंडियन सुपर लीग 'आईएसएल' के फाइनल में रविवार को बेंगलुरू एफसी का सामना करते वक्त एफसी गोवा इसी निरंतरता को बनाए रखते हुए पहली बार इस लीग का खिताब अपने नाम करना चाहेगा.

ISL FINAL

By

Published : Mar 16, 2019, 8:26 AM IST

Updated : Mar 16, 2019, 9:36 AM IST

Intro:Body:

मुंबई : हीरो इंडियन सुपर लीग 'आईएसएल' के फाइनल में रविवार को बेंगलुरू एफसी का सामना करते वक्त एफसी गोवा इसी निरंतरता को बनाए रखते हुए पहली बार इस लीग का खिताब अपने नाम करना चाहेगा.

लीग स्तर पर दोनों टीमें अंकों के आधार पर बराबर थीं लेकिन लीग स्तर पर दो बार गोवा को हराने के कारण फाइनल में बेंगलुरू का पलड़ा भारी है.

गोवा की टीम ने लीग में अब तक सबसे अधिक गोल किए हैं लेकिन इसके बावजूद वह बेंगलुरू के खिलाफ दो मैचों में सिर्फ एक गोल कर सकी है. बेंगलुरू ने उसके खिलाफ पांच गोल किए हैं.

यह अलग बात है कि लीग स्तर पर बेंगलुरू की टीम हावी रही है, लेकिन चार्ल्स कुआडार्ट के खिलाड़ियों को अच्छी तरह पता है कि लीग स्तर के परिणाम का फाइनल से कोई लेना-देना नहीं है.

फेरान कोरोमिनास और इदु बेदिया इनके कारण गोवा की टीम आज फाइनल में है और इन्होंने कई मौकों पर मैदान पर करिश्माई प्रदर्शन किया है. बेदिया और कोरो में तकनीकी काबिलियत है और ये किसी भी टीम की रक्षापंक्ति को भेदने की क्षमता रखते हैं.

बीते सीजन में बेंगलुरू की टीम लीग स्तर पर लगभग अजेय रही थी लेकिन फाइनल में उसे चेन्नइयन एफसी के हाथों हार मिली थी. दूसरी ओर, सर्गियो लोबेरा की टीम भले ही लीग स्तर पर बेंगलुरू के आगे नहीं टिक सकी थी लेकिन किसी के मन में इस बात को लेकर शंका नहीं है कि यह टीम किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखती है.

गोवा के पास शानदार स्ट्राइकर हैं और इसी के दम पर वह बेंगलुरू को लगातार दूसरे साल खिताब से दूर रखते हुए अपने सिर आईएसएल के पांचवें सीजन का ताज सजाना चाहेगा.

Last Updated : Mar 16, 2019, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details