दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गोवा में मैदानों की देखभाल पर ISL ने तीन करोड़ रुपये से अधिक खर्चे

आईएसएल ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि सातवें सत्र के लिए गोवा के मैदानों को तैयार रखने के लिए 70 मैदानकर्मियों ने दिन-रात काम किया है.

ISL
ISL

By

Published : Mar 11, 2021, 4:11 PM IST

नई दिल्ली:इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आयोजकों ने देश की सबसे बड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता के 2020-21 के पूरे सत्र के दौरान मैदानों को तैयार रखने के लिए तीन करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं.

लीग के सातवें सत्र का फाइनल रविवार को एटीके मोहन बागान और मुंबई सिटी एफसी के बीच गोवा के मडगांव में खेला जाएगा.

एएफसी चैंपियंस लीग का कार्यक्रम जारी, ग्रुप ई मैचों की मेजबानी करेगा एफसी गोवा

कोविड-19 महामारी के कारण लीग के मौजूदा सत्र का आयोजन गोवा में तीन स्थलों पर किया जा रहा है.

गोवा के मडगांव का जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम

आईएसएल ने गुरुवार को विज्ञप्ति में कहा, "पूरे टूर्नामेंट के दौरान मैदान शीर्ष स्थिति पर रहें इसके लिए लीग ने खर्चे में कोई कमी नहीं की- सत्र के पहले और सत्र के दौरान मैदानों की देखभाल पर तीन करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए."

इसमें कहा गया, "इन मैदानों को तैयार रखने के लिए 70 मैदानकर्मियों ने दिन-रात काम किया."

टूर्नामेंट के आयोजक एफएसडीएल (फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड) के अनुसार इतने कम समय में तीन स्टेडियमों में इतने सारे मैचों के आयोजन के लिए सबसे बड़ी चुनौती खेलने की सतह के स्तर को बनाए रखना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details