दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL-6: बेंगलुरू ने सेमीफाइनल के पहले चरण में एटीके को 1-0 से हराया - बेंगलुरु एफसी

बेंगलुरू फुटबॉल क्लब ने एटीके को 1-0 से शिकस्त दी. देशोर्न ब्राउन ने 31वें मिनट में बेंगलुरु एफसी के लिए गोल किया

ISL-6
ISL-6

By

Published : Mar 2, 2020, 4:12 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 2:57 AM IST

बेंगलुरु: गत चैम्पियन बेंगलुरू फुटबॉल क्लब ने रविवार को इंडियन सुपर लीग सेमीफाइनल के पहले चरण में एटीके पर 1-0 से जीत दर्ज की.

देशोर्न ब्राउन ने 31वें मिनट में बेंगलुरु एफसी के लिए गोल किया. वहीं एटीके की टीम बराबरी के गोल के लिये प्रयासरत रही लेकिन गोल नहीं कर सकी

अब दूसरे चरण का मुकाबला अगले रविवार को कोलकाता में खेला जायेगा.

आईसीएल सेमीफाइनल के पहले चरण के नतीजे

चेन्नईयन ने भी पहले चरण के मुकाबले में जीत हासिल की

इससे पहले चेन्नईयन फुटबॉल क्लब ने शनिवार को इंडियन सुपर लीग सेमीफाइनल के पहले चरण में एफसी गोवा को 4-1 से शिकस्त दी.

आईएसएल का ट्वीट

इससे पहले पहले हाफ में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं. मेजबानों के लिए गोल की शुरूआत लुसियन गोईयान ने 54वें मिनट में की. इसके बाद अनिरूद्ध थापा ने 61वें, अली साबिया ने 77वें और लालियानजुआला चांगटे ने 79वें मिनट में गोल किए. एफसी गोवा के लिये सावियर गामा ने 85वें मिनट में गोल किया.

Last Updated : Mar 3, 2020, 2:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details