दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईएसएल-6 का आगाज होगा खास, कुछ इस तरह से होगी शुरूआत - आईएसएल-6

इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन की शुरूआत होने वाली है. कोच्चि का स्टेडियम सज चुका है.

ISL

By

Published : Oct 18, 2019, 7:02 PM IST

कोच्चि : इंडियन सुपर लीग का 2019-20 सीजन 20 अक्टूबर से कोच्चि में शुरू होगा. पहले मैच में मेजबान केरला ब्लास्टर्स का सामना दो बार की चैम्पियन एटीके से होगा. मैच से पहले जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बेहतरीन उद्धघाटन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के अलावा अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रौशन करने वाला डांस ग्रुप किंग्स युनाइटेड अपनी प्रस्तुति देगा.

आईएसएल-6

टाइगर अपने सुपरहिट गानों पर परफॉर्म करेंगे और फिर इसमें दिशा भी उनका साथ देंगी। श्रॉफ और अन्य डांसर जिम्नास्टिक से जुड़े हुए डांस मूव करेंगे. इसमें विभिन्न प्रकार के स्टंट भी शामिल हैं.

किंग्स युनाइटेड ने हाल में वर्ल्ड डांस कॉम्पिटिशन जीता था और वे डांस में फुटबाल किक को शामिल करके कई आकर्षक मूव को अंजाम देंगे.

समारोह में दूलक्वीर सलमान एंकर की भूमिका निभाएंगे. इसका प्रसारण टीवी पर शाम 6:45 बजे से शुरू होगा। मैच की शुरुआत 7:30 बजे होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details