पुणे : हैदराबाद एफसी के खिलाफ मिली इस जीत ने ओडिशा को एक स्थान का फायदा पहुंचा छठे स्थान पर पहुंचा दिया है. ओडिशा की यह आठ मैचों में दूसरी जीत है और उसके कुल नौ अंक हैं.
ओडिशा मैच अपने नाम करने में सफल रही
मैच में अधिकांश समय ओडिशा हावी रही लेकिन दो बार ऐसा मौका आया जब हैदराबाद ने उस पर दबाव बना दिया. खासकर इंजुरी टाइम में ओडिशा की टीम को जीत गंवाने का डर था क्योंकि दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक गोल का अंतर था. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और इसी एक गोल के अंतर से ओडिशा मैच अपने नाम करने में सफल रही.
ओडिशा ने पहले 10 मिनट में जो आक्रामक खेल खेला उसने हैदराबाद को मानसिक तौर पर दवाब में ला दिया. 11वें मिनट में उसे एक झटका लगा जब इसी आक्रामकता के कारण उसके खिलाड़ी विनीत राय को पीला कार्ड थमा दिया गया.
कार्लोस डेल्गाडो ने 27वें मिनट में गोल किया
मेजबान टीम के लिए परेशानिया बढ़ती जा रही थीं. उसने किसी तरह 15वें मिनट में एक मौका बनाया जो हाफ चांस था, नीतजन गोल नहीं हो सका हालांकि इस मौके ने हैदारबाद को आत्मविश्वास दिया और धीरे-धीरे वो मैच में आने लगी.
जैसे ही हैदराबाद लय पकड़ने की ओर बढ़ रही थी तभी ओडिशा ने गोल कर उसके आत्मविश्वास को कमजोर करने की कोशिश की. ओडिशा के लिए ये गोल कार्लोस डेल्गाडो ने 27वें मिनट में किया. इस गोल में डेल्गाडो की मदद सिसको ने ही की.