दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओडिशा एफसी ने पीटन को सहायक कोच नियुक्त किया - Who is Odisha FC coach

पीटन ने कहा, "मैं अपने दोस्त और सहयोगी स्टुअर्ट बाक्सटर और अन्य स्टाफ तथा खिलाड़ियों के साथ भारत में काम करने को लेकर उत्साहित हूं. साथ में ओडिशा एफसी के लिए एक ऐसी सफल परियोजना बनाने का लक्ष्य है जो ओडिशा के लिए एक विरासत छोड़ सके."

Gerry Peyton
Gerry Peyton

By

Published : Jun 27, 2020, 7:37 AM IST

भुवनेश्वर: इंडियन सुपर लीग (ISL) फ्रेंचाइजी ओडिशा एफसी ने लीग के सातवें सीजन से पहले गैरी पीटन को सहायक कोच नियुक्त करने की शुक्रवार को घोषणा की. 64 वर्षीय पीटन को दो साल के लिए ओडिशा एफसी का सहायक कोच चुना गया है. पीटन वेस्टहैम युनाइटेड, एवर्टन, फुल्हम और चेल्सी जैसे क्लबों के साथ खेल चुके हैं.

आयरलैंड के पूर्व गोलकीपर पीटन इससे पहले जापान की क्लब शिमीजू एस प्लस टीम के सहायक कोच थे.

पीटन ने कहा, "मैं अपने दोस्त और सहयोगी स्टुअर्ट बाक्सटर और अन्य स्टाफ तथा खिलाड़ियों के साथ भारत में काम करने को लेकर उत्साहित हूं. साथ में ओडिशा एफसी के लिए एक ऐसी सफल परियोजना बनाने का लक्ष्य है जो ओडिशा के लिए एक विरासत छोड़ सके."

गैरी पीटन

इससे पहले ओडिशा एफसी ने लीग के सातवें चरण से पहले युवा इसाक वानलालरूआतफेला और पॉल रामफांगजाउवा के साथ करार करने की घोषणा की. दोनों खिलाड़ी पिछले सत्र में आई लीग की टीम आइजोल एफसी के लिये खेले थे.

21 वर्षीय पॉल ने आइजोल एफसी की अंडर-18 टीम में खेलने के बाद 2018-19 सत्र में सीनियर टीम में जगह बनाई थी.

पॉल का ओडिशा एफसी के साथ तीन साल का करार हुआ है.

दूसरी तरफ, बेंगलुरू एफसी अंडर-18 टीम से आइजोल एफसी में शामिल होने वाले 19 वर्षीय विंगर इसाक ने भुवनेश्वर के क्लब से चार साल का अनुबंध किया है.

एफसी गोवा ने सेनसेन पेरेइरा के साथ किया करार

ओडिसा एफसी से पहले एफसी गोवा ने भारतीय खिलाड़ी सेनसन पेरेइरा के साथ दो साल का करार किया है. 22 साल का ये लैफ्ट बैक खिलाड़ी गोवा प्रो लीग में सालगावकर एससी के साथ खेलता था.

सेनसन एफसी गोवा के साथ जुड़कर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "मैं काफी उत्साहित हूं. मैं एफसी गोवा का प्रशंसक हूं और टीम के साथ खेलना हमेशा से मेरा सपना रहा है. इस भावना को शब्द बयां नहीं कर सकते."

उन्होंने कहा, "गोवा के हर खिलाड़ी का लक्ष्य एफसी गोवा के लिए खेलना होता है और अब मेरे लिए यह सच्चाई है. मुझे उनके खेलने का तरीका पसंद है. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही होगा. मैं अपना सब कछ देना चाहता हूं और टीम के लिए अच्छा करना चाहता हूं. मैं एफसी गोवा के लिए सब कुछ जीतना चाहता हूं."

बता दें कि इंडियन सुपर लीग (ISL) की पूर्व चैंपियन बेंगलुरु एफसी ने ब्राजील के स्ट्राकर सिटन सिल्वा के साथ एक साल का करार करने की शनिवार को घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details