मडगांव: नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी ने खासा कमारा द्वारा अंतिम मिनट में किये गये गोल की मदद से शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग मैच में एफसी गोवा को 2-1 से हराकर पूरे अंक हासिल किये.
नार्थईस्ट यूनाईटेड के लिये पहला गोल रोचारजेला ने 10वें मिनट में दागा.
लेकिन एफसी गोवा के एलेक्जैंडर रोमारियो जेसुराज ने 13वें मिनट में अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया.
अंत में कमारा ने 90+4 मिनट में गोल कर अपनी टीम को पूरे अंक दिलाये.
ये भी पढ़ें-ISL: चेन्नयिन एफसी और ईस्ट बंगाल ने गोलरहित ड्रॉ खेला
एफसी गोवा की टीम अब भी अपने पहले अंक की तलाश में है.
इससे पहले चेन्नइयिन एफसी को शुक्रवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में एससी ईस्ट बंगाल ने गोलरहित ड्रा पर रोक दिया.
दो बार की चैम्पियन ने सत्र की शुरूआत दो जीत से की थी लेकिन वह कोलकाता की जूझ रही टीम के खिलाफ बेहतर नतीजा हासिल नहीं कर सकी.
चेन्नईयिन एफसी इस ड्रॉ के बाद तीन मैच में सात अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि ईस्ट बंगाल चार मैचों में दो अंक के साथ नौंवे स्थान पर है.