दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL : मुंबई सिटी ने डिफेंडर तोंडोनबा सिंह से किया करार - तोंडोनबा सिंह news

आईएसएल की फेंचाइजी मुंबई सिटी ने डिफेंडर तोंडोनबा सिंह से करार करने की घोषणा की. इससे पहले वे दो सत्र में चेन्नइयिन एफसी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

Tondonba Singh
Tondonba Singh

By

Published : Oct 26, 2020, 5:30 PM IST

मुंबई : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फेंचाइजी मुंबई सिटी ने 20 नवंबर से शुरू हो रहे आगामी सत्र के लिए डिफेंडर तोंडोनबा सिंह से करार करने की सोमवार को घोषणा की.

ये भी पढ़े- पूर्व दिग्गज रोनाल्डिन्हो आए कोविड-19 पॉजिटिव

तोंडोनबा सिंह ने यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति में कहा, "यह मेरे करियर का एक नया अध्याय है, जिसे शुरू करने के लिए मैं उत्सुक हूं. मुझे यहां आने की खुशी है. मैं अब दो सत्रों के लिए आईएसएल में खेलूंगा और एक फुटबॉलर के रूप में मुंबई सिटी का हिस्सा बनना मेरी महत्वाकांक्षाओं के मुताबिक है."

युवा खिलाड़ी के तौर पर नेरोका एफसी के साथ करियर शुरू करने वाले तोंडोनबा सिंह ने 2016-17 में आई-लीग सेकेंड डिविजन और फिर 2017-18 में आई-लीग में मणिपुर की इस टीम का प्रतिनिधित्व किया.

मुंबई सिटी

उन्होंने इसके बाद आईएसएल के दो सत्र में चेन्नइयिन एफसी का प्रतिनिधित्व किया था.

टीम के कोच सर्जियो लोबेरा ने कहा, "उन्होंने खुद को आईएसएल में साबित किया है. वह इससे पहले भी सफल टीमों का हिस्सा रहे है."

ये भी पढ़े- VIDEO: अमेरिकन एली मैकडॉनल्ड ने एक ही शॉट में जीती LPGA ड्राइव ऑन चैंपियनशिप

इससे पहले मुंबई ने डिफेंडर मेहताब सिंह से करार किया था. टीम ने इस 22 साल के खिलाड़ी से तीन साल का करार किया है. वो 2023 तक क्लब के साथ रहेंगें.

इसके अलावा टीम ने युवा गोलकीपर फुर्बा लाचेंपा के साथ करार करने की घोषणा की थी. 22 वर्षीय लाचेंपा इस करार के बाद अब 2022 तक मुंबई सिटी एफसी के लिए खेलते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details