दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL - 6 : टॉप-4 में बने रहना चाहेंगे मुम्बई, एटीके - Atk

मुम्बई के कोच जॉर्ज कोस्टा ने कहा, "इस सीजन में हम पहली बार एटीके के खिलाफ खेल रहे हैं. हां, यह सच है कि विपक्षी टीम की अलग शैली होने के कारण आपका खेल भी प्रभावित होता है. एटीके हमेशा अलग संचरना के साथ खेलती है और इसी कारण हमें हर स्थिति के लिए तैयार रहना होगा."

ISL
ISL

By

Published : Jan 3, 2020, 11:55 PM IST

मुम्बई: अपने घर में दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में पहली जीत दर्ज करने के बाद मुम्बई सिटी एफसी एक बार फिर मैदान पर लौटने को तैयार है. अब उसका सामना इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में शनिवार को दो बार के चैम्पियन एटीके से होना है और मुम्बई की टीम इस मैच को जीतकर घर में दूसरी जीत का जश्न मनाना चाहेगी. छठे सीजन की खराब शुरुआत के बाद मुम्बई ने लगातार जीत दर्ज करते हुए 16 अंकों के साथ खुद को 10 टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर बनाए रखा है. उसका प्रयास एटीके के खिलाफ तीन अंक हासिल करते हुए शीर्ष-4 में ही बने रहना होगा. एटीके के 10 मैचों से 18 अंक हैं और वह तालिका में दूसरे स्थान पर है.

एटीके और मुम्बई के खिलाड़ी

मुम्बई के कोच जॉर्ज कोस्टा ने कहा, "इस सीजन में हम पहली बार एटीके के खिलाफ खेल रहे हैं. हां, यह सच है कि विपक्षी टीम की अलग शैली होने के कारण आपका खेल भी प्रभावित होता है. एटीके हमेशा अलग संचरना के साथ खेलती है और इसी कारण हमें हर स्थिति के लिए तैयार रहना होगा."

मुम्बई के सामने एटीके के फारवर्ड खिलाड़ियों को रोकने की चुनौती होगी. बीते तीन मैचों में हालांकि एटीके ने सिर्फ एक ओपन गोल खाया है. ऐसे में मुम्बई के डिफेंडरों को रॉय कृष्णा और डेविड विलियम्स को रोकने में परेशानी नहीं आनी चाहिए. मुम्बई की मुश्किल यह है कि इस मैच में उसके स्टार मिडफील्डर पाउलो माचादो नहीं होंगे. वह चोटिल हैं.

एटीके के कोच एंटोनियो हाबास ने कहा, "माचादो बेहतरीन खिलाड़ी हैं. ऐसे खिलाड़ियों का खेलते रहने दूसरे खिलाड़ियों के लिए अच्छा है. एक कोच के नाते मेरे लिए यह देखना अच्छा नहीं है कि विपक्षी टीम का एक खिलाड़ी चोटिल है. हमें भी अगुस की सेवाएं नहीं मिल रही हैं. वह हमारे अहम खिलाड़ी हैं. इससे इस मैच में एक तरह का संतुलन आ जाता है."

हाबास की टीम गोल करने में माहिर है. उसने इस सीजन में कुल 19 गोल किए हैं. उसके प्रतिभाशाली स्ट्राइकर मुम्बई की डिफेंस को परेशान करेंगे, जिसने बीते आठ मैचों से क्लीन शीट नहीं हासिल किया है. अगुस गार्सिया की गैरमौजूदगी में हाबास को स्पेनिश डिफेंडर विक्टर मोंगिल को लेकर अपना डिफेंस मजबूत करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details