बम्बोलिम:जमशेदपुर एफसी ने अपना अपराजेय अभियान जारी रखते हुए इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में एटीके मोहन बागान को 2-1 से हराया जो उसकी लगातार दूसरी हार थी.
इस जीत से जमशेदपुर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया जबकि एटीके मोहन बागान पांचवें स्थान पर खिसक गया.
जमशेदपुर के लिए सेइमिनलेन डाउंगेल (37वां मिनट) और एलेक्स लीमा (84वां) ने गोल दागे. वहीं एटीके मोहन बागान के लिये एकमात्र गोल प्रीतम कोटाल ने 89वें मिनट में किया.
ये भी पढ़ें-ISL: नॉर्थईस्ट यूनाईटेड ने एफसी गोवा को 2-1 से हराया
इससे पहले नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी ने खासा कमारा द्वारा अंतिम मिनट में किये गये गोल की मदद से शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग मैच में एफसी गोवा को 2-1 से हराकर पूरे अंक हासिल किये.
नार्थईस्ट यूनाईटेड के लिये पहला गोल रोचारजेला ने 10वें मिनट में दागा.लेकिन एफसी गोवा के एलेक्जैंडर रोमारियो जेसुराज ने 13वें मिनट में अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया.अंत में कमारा ने 90+4 मिनट में गोल कर अपनी टीम को पूरे अंक दिलाये.
एफसी गोवा की टीम अब भी अपने पहले अंक की तलाश में है.