दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL: हैदराबाद ने नार्थईस्ट यूनाईटेड को करारी शिकस्त दी - हैदराबाद एफसी

चिंगलेनसना सिंह (12वें मिनट) ने हैदराबाद की तरफ से पहला गोल किया जिसके बाद बार्थोलोमेउ ओगबेचे (27वें और 78वें मिनट) ने दो गोल किये.

ISL: Hyderabad gives Northeast United a crushing blow
ISL: Hyderabad gives Northeast United a crushing blow

By

Published : Dec 14, 2021, 2:13 PM IST

बामबोलिम: हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग (ISL) में सोमवार को यहां नार्थईस्ट यूनाईटेड को 5-1 से करारी शिकस्त देकर अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया.

चिंगलेनसना सिंह (12वें मिनट) ने हैदराबाद की तरफ से पहला गोल किया जिसके बाद बार्थोलोमेउ ओगबेचे (27वें और 78वें मिनट) ने दो गोल किये. स्थानापन्न खिलाड़ी अनिकेत जाधव ने 90वें और जेवियर सिवेरियो ने इंजरी टाइम के तीसरे मिनट में पांचवां गोल किया.

पिछले सत्र तक हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले लालडानमाविया राल्टे ने नार्थईस्ट की तरफ से एकमात्र गोल 43वें मिनट में किया.

इस जीत से हैदराबाद के 10 अंक हो गये हैं और वह शीर्ष पर काबिज मुंबई सिटी से अब केवल दो अंक पीछे है. नार्थईस्ट को चौथी हार का सामना करना पड़ा और वह चार अंक के साथ 10वें स्थान पर खिसक गया है.

ये भी पढ़ें- ISL 2021-22: एफसी गोवा ने बेंगलुरु एफसी के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की

इससे पहले एफसी गोवा ने शनिवार को बेंगलुरु एफसी के खिलाफ एथलेटिक स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग 2021-22 के मैच में 2-1 से जीत दर्ज की. बेंगलुरु लगातार तीसरी हार के साथ निचले स्थान पर है. गोवा की यह लगातार दूसरी जीत थी.

देवेंद्र मुरगांवकर ने बेंगलुरु के खिलाफ गोल करते हुए गोवा एफसी को बढ़त दिलाई जिससे टीम मुकाबला जीतने में कामयाब रही. टेबल प्वाइंट में टीम सातवें नंबर पर है. वहीं, बेंगलुरु एफसी टेबल प्वाइंट में दसवें नंबर पर खिसक गई है.

बेंगलुरु के खिलाड़ी सुनील छेत्री के प्रदर्शन के कारण टीम गोवा के खिलाफ गोल करने से चूक गई. गुरप्रीत सिंह संधू ने कुछ मिनट बाद एक आसान सा गोल करने के लिए बॉल को पास किया लेकिन वह भी गोल करने से चूक गए.

बेंगलुरु एफसी गुरुवार को एटीके मोहन बागान से भिड़ेगा. एटीके मोहन ने पिछले पांच मैचों में दो में जीत हासिल की है और टेबल प्वाइंट में छठवें नंबर पर है. वहीं, बेंगलुरु ने पांच में से एक भी मैच में जीत हासिल नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details