नई दिल्ली:मिडफील्डर ग्लैन माटिर्ंस ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2020-21 सीजन से पहले एटीके मोहान बागान एफसी के साथ करार किया है. 26 साल के इस खिलाड़ी ने 2019-20 आई-लीग सीजन में चर्चिल ब्रदर्स के लिए 14 मैच खेले हैं.
सीजन से पहले ही उन्होंने चर्चिल ब्रदर्स के साथ करार किया था और उन्होंने अपनी प्रतिभा से प्रशंसकों को प्रभावित भी किया. अपने समय में क्लब में वह नियमित तौर पर शुरुआती अंतिम-11 का हिस्सा हुआ करते थे.
एटीके मोहान बागान ने आईएसएल और एएफसी कप के लिए एक मजबूत टीम चुनी है. माटिर्ंस, जावी हर्नांडेज के साथ मिलकर टीम को मजबूती देंगे. इनके अलावा टीम के पास प्रणॉय हल्दार, मिशेल रेगिन भी हैं.
इस बार आईएसएल का सातवां संस्करण तीन मैदानों पर बिना दर्शकों के खेला जाएगा.
इससे पहले एटीके-मोहन बागान ने भारतीय डिफेंडर संदेश झिंगन से करार करने की घोषणा की थी. क्लब ने हालांकि अर्जुन पुरस्कार प्राप्त कर चुके 27 साल के फुटबॉलर से हुए करार की राशि का खुलासा नहीं किया.
झिंगन ने क्लब द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "मैं एटीके-मोहन बागान से जुड़कर खुश हूं. मैंने कोच और क्लब के मालिकों के साथ बात की और मैं खुश हूं कि उन्हें लगा कि मैं इस परिवार का हिस्सा हो सकता हूं."
केरला ब्लास्टर्स का यह पूर्व खिलाड़ी यूरोप में विशेषकर पुर्तगाल में खेलना चाहता था लेकिन कोरोना वायरस महामारी ने उनकी योजनाओं को बदलने पर मजबूर कर दिया. अब वह क्लब से जुड़ गये और एएफसी कप 2021 में हिस्सा लेंगे.