दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईसएल : गार्सिया का एटीके मोहन बागान एफसी सें 2 साल का करार - एटीके मोहन बागान एफसी

स्पेन के मिडफील्डर इदु गार्सिया ने एटीके मोहन बागान एफसी के साथ दो साल का करार किया है.

Garcia
Garcia

By

Published : Aug 6, 2020, 10:20 PM IST

कोलकाता : कोलकाता की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को जानकारी दी कि इदु गार्सिया ने क्लब के साथ दो साल का करार किया है. मोहन बागान एफसी की हाल ही में एटीके के साथ विलय हुआ है, जिसके बाद वो एटीके मोहन बागान एफसी फुटबॉल क्लब बनी है.

30 वर्षीय गार्सिया ने एक बयान में कहा, "मैं कोलकाता और आईएसएल में दो साल और खेलना जारी रखकर काफी खुश हूं. मैं एक बार फिर टीम की जर्सी पहनने को लेकर उत्सुक हूं और क्लब के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा."

गार्सिया 2017-18 सीजन में बेंगलुरू एफसी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जबकि 2018-19 सीजन के दूसरे हाफ में वो एटीके की ओर से खेले थे और चेन्नयन एफसी के खिलाफ विजयी गोल दागकार टीम को पिछले सीजन में रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियन बनाया था.

स्पेन के मिडफील्डर इदु गार्सिया

गार्सिया ने पिछले सीजन में एटीके की ओर से छह गोल किए और तीन गोल असिस्ट किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details