गोवा:एससी ईस्ट बंगाल ने 56वें मिनट से ही 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए बुधवार को तिलक मैदान स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (ISL) के सातवें सीजन के अपने नौवें मुकाबले में एफसी गोवा को 1-1 की बराबरी पर रोक लिया.
ईस्ट बंगाल ने अपने पिछले मैच में ओडिशा एफसी को हराते हुए पहली जीत दर्ज की थी लेकिन अगले ही मैच में उसे अंक बांटना पड़ा. इस बराबरी के मुकाबले से प्राप्त एक अंकों के साथ उसके कुल सात अंक हो गए और वो 11 टीमों की तालिका में एक स्थान ऊपर चढ़ते हुए नौवें स्थान पर पहुंच गई है. दूसरी ओर, गोवा के 10 मैचों से 15 अंक हो गए हैं और वो तीसरे स्थान पर बरकरार है. गोवा को लगातार दो जीत के बाद अंक बांटने पड़ा है.
मैच के दौरान गोल करने की कोशिश में खिलाड़ी पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ. इस हाफ में गोवा ने अपना पूरा दमखम लगाया और गोल करने के कई बेहतरीन मौके बनाए लेकिन ईस्ट बंगाल के गोलकीपर देबजीत मजूमदार ने उसके हर मौके को बेकार कर दिया.
मजूमदार ने चार बेहतरीन सेव करते हुए अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा. इस दौरान ईस्ट बंगाल ने भी कुछ अच्छे मूल बनाए लेकिन गोवा का डिफेंस मुस्तैदी से उन्हें नकारता गया.
मजूमदार की बात करें तो उन्होंने पांचवें, 36वें, 39वें और 44वें मिनट में अपनी काबिलियत के दम पर ईस्ट बंगाल को गोल खाने से बचाया. पांचवें मिनट में मजूमदार ने जेम्स डोनाची के बेहतरीन हेडर पर फ्लाइंग डाइव लगाते हुए गोवा को बढ़त लेने से रोका.
इसी तरह मजूमदार ने 36वें मिनट में जार्ज मेंदोजा और 39वें मिनट में सेवियर गामा के खतरनाक प्रयासों को नाकाम किया. इसके तुरंत बाद मजूमदार ने कप्तान इदु बेदिया के एक शाट को ब्लाक करते हुए ईस्ट बंगाल को गोल खाने से बचाया.
मजूमदार ने दूसरे हाफ में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 46वें मिनट में मेंदोजा के एक प्रयास को नाकाम करते हुए अपनी टीम के लिए फिर संकटमोचक साबित हुए.
54वें मिनट में ईस्ट बंगाल के अंकित मुखर्जी को पीला कार्ड मिला. इसके दो मिनट बाद कोलकाता के इस क्लब को एक बड़ा झटका लगा क्योंकि कप्तान डेनियल फाक्स को लाल कार्ड मिला.
फाक्स को एलेक्सजेंडर जेसुराज के साथ उलझने के कारण यह लाल कार्ड मिला. अब ईस्ट बंगाल 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने को मजबूर थी. 66वें मिनट में ईस्ट बंगाल ने दो बदलाव किए. 67वें मिनट में उसके खिलाड़ी एरान अमादी को पीला कार्ड मिला.
67वें मिनट में गोवा ने पहल बदलाव किया. 72वें मिनट में गोवा ने दो और बदलाव किए. 73वें मिनट में ईस्ट बंगाल के जैक्स मैगहोमा रेफरी के बैडबुक में शामिल हुए. इन तमाम सेटबैक्स के बावजूद ईस्ट बंगाल ने अपनी दशकों पुरानी लड़ाकू प्रवृति का परिचय देते हुए 79वें मिनट में गोल करते हुए लीड ले ली.
10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही ईस्ट बंगाल के लिए यह गोल ब्राइट इनोबाखेर ने मैगहोमा की मदद से किया. यह एक बेहतरीन गोल था और सीजन के सबसे अच्छे गोल के लिए दावेदार था.
ईस्ट बंगाल की खुशी अधिक देर तक नहीं टिक सकी, क्योंकि 81वें मिनट में सेवियर गामा के एसिस्ट पर गोल करते हुए सुपर सब देवेंद्र मुरगांवकर ने गोवा को 1-1 की बराबरी दिला दी. 82वें मिनट में गोवा के अल्बटरे नोग्वेरा को पीला कार्ड मिला। 86वें मिनट में ईस्ट बंगाल और 87वें मिनट में गोवा ने चेंज किया.
इंजरी टाइम में मोहम्मद रफीक ने एक अच्छा सेव करते हुए ईस्ट बंगाल को बढ़त लेने से रोका और इस तरह यह मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ और दोनों टीमें अंक बांटने पर मजबूर हुईं.