दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेंगलुरू एफसी ने डेल्गाडो के साथ किया एक साल का नया करार - बेंगलुरू एफसी

डेल्गाडो ने कहा, 'क्लब में बने रहने को लेकर वह खुश है. पिछले तीन सीजन से मैंने जो कुछ भी क्लब के साथ हासिल किया है, उसका मैंने काफी आनंद लिया है.'

डेल्गाडो
डेल्गाडो

By

Published : Apr 8, 2020, 12:18 AM IST

बेंगलुरू: इंडियन सुपर लीग (ISL) के पूर्व चैंपियन बेंगलुरू एफसी ने मिडफील्डर डिमास डेल्गाडो के साथ एक साल का नया करार किया है.

इस करार के तहत डेल्गाडो अब चौथा साल भी बेंगलुरू के साथ बिताएंगे और 2020-21 सीजन तक क्लब में बने रहेंगे. बेंगलुरू ने इससे पहले एरिक पातार्लू के करार में दो साल का विस्तार किया था.

डेल्गाडो

37 साल के डेल्गाडो 2017 से ही बेंगलुरु एफसी के साथ बने हुए हैं, उन्होंने इस सीजन में पांच असिस्ट और एक गोल किया था और टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी.

डेल्गाडो ने कहा, " क्लब में बने रहने को लेकर वह खुश है. पिछले तीन सीजन से मैंने जो कुछ भी क्लब के साथ हासिल किया है, उसका मैंने काफी आनंद लिया है. अब मैं क्लब के साथ एक और बने रहने का और इंतजार नहीं कर सकता."

डेल्गाडो

उन्होने ये भी कहा कि, "बेंगलुरु एफसी की जर्सी पहनना मेरे लिए सम्मान की बात है।. मैं इस टीम के लिए अपना योगदान देना जारी रखूंगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details