वास्को:पूर्व चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में सत्र के पहले डर्बी (एक क्षेत्र की दो टीमें) में चिर प्रतिद्वंद्वी एससी ईस्ट बंगाल को शनिवार को 3-0 की करारी शिकस्त दी.
एटीके मोहन बागान के लिए रॉय कृष्णा (12वें मिनट), मनवीर सिंह (14वें मिनट) और लिस्टन कोलासो (23वें मिनट) ने 11 मिनट के अंदर तीन गोल कर टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी जो मैच के आखिर तक कायम रही.
फिजी के कृष्णा ने प्रीतम कोटल की क्रास को गोल में बदला जबकि मनवीर ने जोनी कौको के पास को गोल में बदला.