दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL - 7 : ATKMB ने 3-1 की जीत के साथ मनाया कोलकाता डर्बी के 100वें साल का जश्न - sc east bengal vs atk mohan bagan

एटीके मोहन बागान के लिए रॉय कृष्णा एक बार फिर से जीत के हीरो रहे. कृष्णा ने 15वें मिनट में गोल किया और दो असिस्ट भी किए. उनके अलावा डेविड विलियम्स ने 72वें और सब्सटीटयूट जेवियर हर्नांडीज ने 89वें मिनट में गोल किया.

ISL :  atk mohan bagan vs sc east bengal
ISL : atk mohan bagan vs sc east bengal

By

Published : Feb 19, 2021, 10:43 PM IST

फातोर्दा (गोवा) : इंडियन सुपर लीग (ISL) के ऐतिहासिक कोलकाता डर्बी के दूसरे चरण में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने एक बार फिर से अपने चिर प्रतिद्वंद्वी एससी ईस्ट बंगाल के खिलाफ शुक्रवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शानदार जीत दर्ज की।

दुनिया की सबसे पुराने डर्बी में से एक कोलकाता डर्बी के 100 साल पूरे होने के अवसर पर डर्बी के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले में एटीके मोहन बागान ने सातवें सीजन के 99वें मैच में एससी ईस्ट बंगाल 3-1 से हराया. ATKMB ने कोलकाता डर्बी के पहले मुकाबले में भी ईस्ट बंगाल को हराया था.

गोल करने के बाद ATKMB का खिलाड़ी

एटीके मोहन बागान के लिए रॉय कृष्णा एक बार फिर से जीत के हीरो रहे. कृष्णा ने 15वें मिनट में गोल किया और दो असिस्ट भी किए. उनके अलावा डेविड विलियम्स ने 72वें और सब्सटीटयूट जेवियर हर्नांडीज ने 89वें मिनट में गोल किया.

ईस्ट बंगाल के लिए तिरी ने 41वें मिनट में आत्मघाती गोल किया. ईस्ट बंगाल की फातोर्दा में पिछले पांच मैचों में यह पहली हार है.

एटीके मोहन बागान की 18 मैचों में ये 12वीं जीत है और अब वो 39 अंकों के साथ मजबूती के साथ टॉप पर कायम है. टीम की ये लगातार पांचवीं जीत है. ATKMB ने इसके साथ ही दूसरे नंबर पर काबिज मुंबई सिटी एफसी से पांच अंकों का फासला बना लिया है.

ईस्ट बंगाल को 18 मैचों में सातवीं बार हार मिली है. टीम 17 अंक लेकर नौवें नंबर पर है.

मशहूर कोलकाता डर्बी के 100 साल पूरे होने के दिन डर्बी के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी एससी ईस्ट बंगाल और एटीके मोहन बागान बिना किसी बदलाव के उतरी.

इस सीजन में फातोर्दा में अपने सभी चार मैचों में अजेय रहने वाली ईस्ट बंगाल ने उसी रिकॉर्ड को कायम रखने के उद्देश्य से इस महामुकाबले की शुरूआत की. लेकिन रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड 15वें मिनट में ही गोल खा बैठी.

सातवें मिनट में मानवीर सिंह द्वारा चूकने के बाद स्ट्राइकर रॉय कृष्णा ने 15वें मिनट में एटीके मोहन बागान को ईस्ट बंगाल पर 1-0 की लीड दिला दी. सीजन के टॉप स्कोरर कृष्णा ने सीजन का अपना 14वां गोल तिरी के लंबे पास पर दागा. उनका छह मैचों में ये लगातार छठा गोल है. इस सीजन में पहला गोल दागने के बाद एटीके मोहन बागान एक भी मैच हारी नहीं है.

24वें मिनट में मार्सिलिन्हो मौजूदा चैम्पियन की बढ़त को दोगुना नहीं कर पाए. इसके बाद 30वें मिनट में एटीकेएमबी के कार्ल मैक्हुग को उनके सीजन का छठा येलो कार्ड दिखाया गया. नौ मिनट बाद ही कृष्णा के पास टीम की बढ़त दोगुना करने का अवसर था, लेकिन इस बार कृष्णा का शॉट वाइड रह गया.

लेकिन अगले ही मिनट में ईस्ट बंगाल की टीम ने किस्मत के सहारे 1-1 की बराबरी कर ली. स्पेनिश डिफेंडर तिरी आत्मघाती गोल कर बैठे. राजू गायकवाड के थ्रो पर तिरी बॉल को दूरे भेजने के प्रयास में 41वें मिनट में हेडर के जरिए बॉल को अपने ही नेट में दे मारे और ईस्ट बंगाल ने हाफ टाइम की समाप्ति तक बराबरी कायम रखी.

दूसरे हाफ के शुरू होने के 10 मिनट बाद तक दोनों टीमें बॉल पजेशन के मामले में बराबरी पर थी. 62वें मिनट में ईस्ट बंगाल के एंथोनी पिल्किंगटन को येलो कार्ड दिखाया गया. दो मिनट बाद ही ATKMB के संदेश झिंगन को पीला कार्ड मिला.

66वें मिनट में मार्सिलिन्हो चोटिल हो गए और जेनियर हर्नांडीज उनकी जगह मैदान पर आए। 72वें मिनट में एटीके मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल की कमजोर डिफेंस का फायदा उठाकर अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया. इस गोल में भी कृष्णा का असिस्ट रहा. कृष्णा के इस असिस्ट पर डेविड विलियम्स ने गोल दागा, जोकि सीजन का उनका तीसरा गोल था.

83वें और 86वें मिनट में ईस्ट बंगाल बराबरी करने का मौका गंवा बैठी. इसके बाद हालांकि एटीके मोहन बागान ने 89वें मिनट में एक और गोल करके अपनी बढ़त को 3-1 तक पहुंचा दिया. एटीकेएमबी के लिए यह गोल सब्सटीटयूट हर्नांडीज ने कृष्णा के असिस्ट पर दागा. एटीके मोहन बागान ने इसके बाद इंजरी टाइम में भी अपनी बढ़त को कायम रखते हुए शानदार जीत अपने नाम कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details