दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ETV BHARAT की खास पेशकश फुटबॉल कॉर्नर के जरिए जानिए ISL के बीते हफ्ते की पूरी कहानी - आईएसएल 7

ईटीवी भारत की ओर से खास पेशकश फुटबॉल कॉर्नर में देखिए ISL के इस हफ्ते की पूरी कहानी.

ISL 7
ISL 7

By

Published : Jan 11, 2021, 2:01 PM IST

हैदराबाद : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के दसवें सप्ताह में काफी कुछ देखने को मिला. जहां इस हफ्ते भी बेंगलुरू एफसी को बैक-टू-बैक हार झेलने को मिली. वहीं, हैदराबाद एफसी ने गोलों की बारिश करते हुए इस हफ्ते कुल 8 गोल किए.

वीडियो

आईएसएल में इस हफ्ते सोमवार को हैदराबाद एफसी ने दूसरे हाफ में गोलों की बारिश करते हुए दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को 4-1 से हरा दिया.

वहीं, हफ्ते के दूसरे दिन हुए मुकाबले में मुंबई सिटी एफसी ने बेंगलुरु एफसी को 3-1 हराया.

बुधवार को SC East Bengal ने एक और ड्रॉ खेला. आईएसएल के सातवें सीजन के अपने नौवें मुकाबले में एससी ईस्ट बंगाल ने एफसी गोवा को 1-1 की बराबरी पर रोका.

गुरुवार को ओडिशा एफसी को भी आखिरकार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में जीत मिल गई. ओडिशा ने केरला ब्लास्टर्स को 4-2 से हराते हुए इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली.

जबकि सुपर-सब लिस्टन कोलाको द्वारा आखिरी मिनटों में किए गए शानदार दो गोलों की मदद से हैदराबाद एफसी ने शुक्रवार को नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 4-2 से हरा दिया.

शनिवार को एससी ईस्ट बंगाल ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी को 1-0 से हराया.

रविवार को हुए डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नइयन एफसी और ओडिशा एफसी के बीच खेला गया मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा. जबकि दूसरे मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स ने 67वें मिनट से अपने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद जमशेदपुर एफसी को 3-2 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details