हैदराबाद : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आंठवे सप्ताह में काफी उलटफेर देखने को मिला. जहां इस हफ्ते की शुरुआत बेंगलुरू एफसी की हार के साथ हुई वहीं, अंत में केरेला ब्लास्टर्स को सीजन की पहली जीत नसीब हुई.
तो आईए नजर डालते हैं बीते हफ्तों के मुकाबलों पर.
इस हफ्ते खेले गए पहले मैच में आईएसएल के सातवें सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं हारने वाली बेंगलुरु एफसी का अजेयक्रम सोमवार को आकर थम गया. बेंगलुरु को सीजन के अपने सातवें मैच में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान से 0-1 से हार झेलनी पड़ी.
वहीं, दूसरे मुकाबले में ओडिशा एफसी इंडियन सुपर लीग के सातवें सीजन के अपने सातवें मैच में भी जीत का अपना खाता नहीं खोल पाई और टीम को मंगलवार को नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी से 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा.