हैदराबाद: अपने फिजियन फॉरवर्ड राय कृष्णा द्वारा 67वें मिनट में किए गए गोल की मदद से एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) ने शुक्रवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के उद्घाटन मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को 1-0 से हरा दिया.
इंडियन सुपर लीग में इस सप्ताह क्या कुछ रहा खास, देखिए VIDEO पहले हाफ में गोल नहीं हुआ. बॉल पजेशन के मामले में इस हाफ में ब्लास्टर्स ने बाजी मारी पर पोस्ट पर अधिक बार एटीकेएमबी ने हाथ आजमाए. इस हाफ में दो येलो कार्ड दिखाए गए. पहला 39वें मिनट में एटीकेएमबी के प्रणय हालदार और दूसरा इसी टीम के इदु गार्सिया को 42वें मिनट में दिखाया गया था.
वहीं, दूसरे मुकाबले में हाईलैंडर्स नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने शनिवार को तिलक मैदान में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के अपने पहले मुकाबले में मुम्बई सिटी एफसी को 1-0 से हरा दिया.
मैच का एकमात्र गोल पेनाल्टी पर हुआ. ये गोल 49वें मिनट में कवैसी अपीहा ने किया. 43वें मिनट में अहमद जाहो को लाल कार्ड दिखाया गया था और उसके बाद से मुम्बई सिटी एफसी 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेल रही थी.
आईएसएल के तीसरे मुकाबलें में दो गोलों से पिछड़ने के बाद इगोर एंगुलो द्वारा तीन मिनट के अंदर किए गए दो गोलों ने इंडियन सुपर लीग के सातवें सीजन में रविवार को बेंगलुरु एफसी के खिलाफ एफसी गोवा को हार से बचा लिया.
एफसी गोवा ने एंगुलो के दो गोलों के दम पर फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए सीजन के अपने पहले मैच में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया. बेंगलुरु के लिए क्लाइंटन सिल्वा ने 27वें और स्पेनिश डिफेंडर जुआन एंटोनियो गोंजालेज फर्नांडीज ने 57वें मिनट में गोल किया. वहीं, एफसी गोवा के लिए इगोर एंगुलो ने 66वें और 69वें मिनट में गोल दागा.