दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL 7 : फातोर्दा में एटीकेएमबी को चुनौती देगी एफसी गोवा - आईएसएल 7 news

एफसी गोवा और एटीके मोहन बागान के बीच आज होने वाला मुकाबला काफी रोचक होगा क्योंकि यह दो एसी टीमों के बीच का मुकाबला होगा, जिसमें से एक का अटैक और एक का डिफेंस सबसे अच्छा है.

ISL 7
ISL 7

By

Published : Jan 17, 2021, 10:43 AM IST

फातोर्दा (गोवा) : एफसी गोवा के पास इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने का शानदार मौका है लेकिन इसके लिए उसे मैरिनर्स नाम से मशहूर मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान को हराना होगा. फातोर्दा में आज जीत के साथ एफसी गोवा दूसरे स्थान पर काबिज मैरिनर्स को उनके मौजूदा पोजीशन से हटा सकते हैं.

यह गोवा ने इस सीजन में ओपन प्ले से 13 गोल किए हैं जबकि एटीकेएमबी ने संयुक्त रूप से सबसे कम चार गोल अपने कम होने दिए हैं.

एफसी गोवा

सीजन की खराब शुरूआत के बाद जॉन फेरांडो की टीम ने गुपचुप तरीके से नुकसान की भरपाई कर चुकी है. बीते चार मैचों से यह टीम अजेय है. बीते चार में से तीन मैच यह जीत चुकी है और इस तरह वह अभी 11 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है.

अब तक शीर्ष के दो स्थान के लिए मुम्बई सिटी एफसी और एटीकेएमबी के बीच ही मुकाबला चल रहा है.

एटीके मोहन बागान

फेरांडो को हालांकि कुछ चुनौतियों से भी गुजरना पड़ रहा है. लीड लाइन में कौन रहे यह समस्या है. जाज मेंदोजा ने पिछले मैच में दो गोल किए थे और इगोर एंगुलो इस मैच में सुपर-सब के तौर पर उतरे थे. साथ ही वह इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि उनकी टीम ने अब तक सेट-पीसेज से 8 गोल खाए हैं, जो कि एक बड़ी संख्या है.

जहां तक एटीकेएमबी की बात है तो एंटोनियो हाबास की टीम पहले स्थान पर काबिज मुम्बई को पकड़ना चाहती है और इसके लिए उसे आज को हर हाल में जीत चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details