फातोर्दा (गोवा) : एफसी गोवा के पास इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने का शानदार मौका है लेकिन इसके लिए उसे मैरिनर्स नाम से मशहूर मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान को हराना होगा. फातोर्दा में आज जीत के साथ एफसी गोवा दूसरे स्थान पर काबिज मैरिनर्स को उनके मौजूदा पोजीशन से हटा सकते हैं.
यह गोवा ने इस सीजन में ओपन प्ले से 13 गोल किए हैं जबकि एटीकेएमबी ने संयुक्त रूप से सबसे कम चार गोल अपने कम होने दिए हैं.
सीजन की खराब शुरूआत के बाद जॉन फेरांडो की टीम ने गुपचुप तरीके से नुकसान की भरपाई कर चुकी है. बीते चार मैचों से यह टीम अजेय है. बीते चार में से तीन मैच यह जीत चुकी है और इस तरह वह अभी 11 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है.