बोम्लोलिम :सुपर-सब इदरिसा सिल्ला द्वारा इंजरी टाइम में किए गए बेहतरीन गोल की मदद से हाईलैंडर्स नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी ने शनिवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (ISL) के सातवें सीजन के सेमीफाइनल-2 के पहले चरण के मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान को 1-1 से बराबरी पर रोक दिया.
मैच का पहला गोल पहले हाफ में हुआ था. ये गोल डेविड विलियम्स ने किया था. मौजूदा चैम्पियन ने तमाम कोशिशों के बाद 93वें मिनट तक लीड को बरकरार रखते हुए जीत की ओर अग्रसर था लेकिन सिल्ला ने लुइस माचादो को एक शानदार क्रॉस पर गोल करते हुए हाईलैंडर्स को हार से बचा लिया.
अब दोनों टीमें दूसरे चरण के मुकाबले में 9 मार्च को फातोर्दा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. एटीकेएमबी ने तीन बार ये खिताब जीता है जबकि हाईलैंडर्स पहली बार फाइनल खेलने के लिए प्रयासरत हैं.
पहला हाफ मौजूदा चैम्पियन के नाम रहा. 34वें मिनट में डेविड विलियम्स द्वारा किए गए गोल की मदद से कोलकाता के इस जाएंट क्लब ने पहले हाफ की समाप्ति 1-0 की लीड के साथ की.
वैसे गेंद पर कब्जे की बात की जाए को हाईलैंडर्स 58 फीसदी हिस्सेदारी के साथ आगे रहे. यही नहीं, हाईलैंडर्स पास एकुरेसी (76 फीसदी) में भी एटीकेएमबी (68 फीसदी) से बेहतर साबित हुए. दोनों टीमों को एक-एक कार्नर मिला.
इस हाफ में अंतर पैदा करने वाले विलियम्स के गोल को छोड़ दिया जाए तो दोनों टीमें बड़े मौके बनाने में नाकाम रहीं. विलियम्स ने बड़ी चालाकी से हाईलैंडर्स के गोलकीपर सुभाशीष रॉय को छकाते हुए अपनी टीम को आगे किया.